- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों परिवार संग खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं। दरअसल इस समय शिवांगी जोशी किसी भी प्रोजेक्ट में बिजी नहीं हैं, ऐसे में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनों के साथ समय बिताने का फैसला लिया। बता दें कि सीरियल 'बरसातें' बंद होने के बाद से ही शिवांगी जोशी खुद को और परिवार को खूब समय दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची हुई थीं। इस दौरान उनकी पूरी फैमिली उनके साथ ही थी। जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने के बाद शिवांगी जोशी ने परिवार संग खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं। वेकेशन की कुछ तस्वीरें शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।
शिवांगी जोशी अपनी सादगी से ही फैंस का दिल जीत लेती हैं। फैंस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की लेटेस्ट तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में दिख रही शिवांगी जोशी की सादगी पर फैंस मर मिटे हैं। जगन्नाथ पुरी में शिवांगी जोशी फुल एथनिक लुक में नजर आई हैं। उनके ओवरऑल लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। यलो और रेड कलर की इस सिल्क साड़ी को शिवांगी जोशी ने बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया हुआ है। इस लुक में शिवांगी जोशी ने फैंस के साथ कुल 10 तस्वीरें शेयर की हैं। सिल्क साड़ी में शिवांगी जोशी वाकई में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर अब तक साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं उनके करीबी दोस्त और को-एक्टर रह चुके कुशाल टंडन ने भी इन तस्वीरों को लाइक किया है'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने भाई के साथ पहले भी कई क्यूट फोटोज शेयर कर चुकी हैं। भाई के साथ शिवांगी जोशी की खूबसूरत बॉन्डिंग को जगन्नाथ पुरी की इस तस्वीर में भी साफ देखी जा सकती है। परिवार संग जगन्नाथ पुरी पहुंचीं शिवांगी जोशी ने परिवार के साथ इस तस्वीर को क्लिक करवाया है। तस्वीर में शिवांगी जोशी और उनके परिवार के हर एक सदस्य के चेहरे पर अलग ही सुकून नजर आ रहा है। जगन्नाथ पुरी के अपने विसिट को शिवांगी जोशी ने खूब एन्जॉय किया है। वेकेशन पर अचानक हुई बारिश को शिवांगी जोशी ने कुछ तरह से एन्जॉय किया है।शिवांगी जोशी अपने पापा सुमनप्रकाश जोशी के साथ कोई भी मेमोरी क्रिएट करना नहीं भूलती हैं। शिवांगी जोशी की पापा के साथ की ये तस्वीर बेहद ही प्यारी है। शिवांगी जोशी की कैंडिड फोटोज का तो क्या ही कहना। उनका कैंडिड अंदाज तो हर किसी को पसंद आता है।बता दें कि इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' खराब वजह से ही सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही शो के अहम कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी बीच शिवांगी जोशी ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनसे कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि क्या वह एक बार फिर से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वापसी करने वाली हैं? -
अयोध्या. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनस ने बुधवार को दो साल की बेटी मालती के साथ अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीली साड़ी पहने प्रियंका और कुर्ता-पायजामा पहने निक ने मंदिर में पूजा करने के बाद तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान प्रियंका ने बेटी को गोद में लिया हुआ था। प्रियंका और निक ने मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं।
जनवरी में राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ और ऋषभ शेट्टी सहित कई हस्तियों ने हिस्सा लिया था। -
नयी दिल्ली. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘आरआरआर'' की जापान में विशेष स्क्रीनिंग की गई, जिसमें शामिल हुए फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज के लगभग दो साल बाद भी इसे प्यार देने के लिए वह दर्शकों के आभारी हैं। जापानी फिल्म वितरक ट्विन कंपनी के अनुसार, ‘‘आरआरआर'' फिल्म की स्क्रीनिंग सोमवार को तोक्यो के मल्टीप्लेक्स थिएटर शिंजुकु पिकाडिली सिनेमा और शिंजुकु वाल्ड 9 में आयोजित की गई थी। अपनी फिल्म की एक स्क्रीनिंग में शामिल हुए राजामौली ने एक बुजुर्ग जापानी महिला के साथ कई तस्वीरें साझा की। महिला ने उन्हें 1,000 ओरिगामी क्रेन उपहार में दिए हैं। ओरिगामी जापान की एक कला है जिसमें कागज को मोड़ कर विभिन्न पशु, पक्षियों या वस्तुओं आदि की आकृतियां बनाई जाती हैं। राजामौली ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''जापान में वे ओरिगामी क्रेन बनाते हैं और उन्हें अपने प्रियजनों को शुभकामना के साथ उपहार में देते है। आरआरआर फिल्म देख कर खुश होने के बाद 83 वर्षीय महिला ने हमें आशीर्वाद के तौर पर 1,000 ओरिगामी क्रेन उपहार में दीं। उन्होंने यह उपहार हमें भेजा और वह ठंड में बाहर हमारा इंतजार कर रही थीं। कुछ बातें कभी नहीं दोहराई जा सकतीं। मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूं।'' ट्विन कंपनी ने भारत में रिलीज होने के महीनों बाद 21 अक्टूबर, 2022 को जापान के सिनेमाघरों को ‘‘आरआरआऱ'' का वितरण किया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर 410 मिलियन येन (लगभग 23 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की। यह फिल्म 1920 के दशक में भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार अभिनेता रामचरण ने और कोमाराम भीम का किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाया है। फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अपने गीत ‘‘नाटू-नाटू'' के लिए ऑस्कर भी जीता।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक 'ऐक्शन' फिल्म में अभिनय करने वाले हैं, जिसका नाम "अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़" है। कन्नड़ फिल्मकार सचिन बी रवि द्वारा निर्देशित इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को 'प्राइम वीडियो प्रेजेंट' कार्यक्रम में की गई। "अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़" पौराणिक महाकाव्य "महाभारत" के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कथा पर प्रकाश डालेगी। "अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़" का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा किया जाएगा।
-
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा पति पत्नी बन चुके हैं। इस स्टार कपल ने 15 मार्च के दिन धूमधाम से शादी रचाई। दोनों ने मानेसर में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इसके बाद फिल्म स्टार पुलकित सम्राट के घर कृति खरबंदा का जबरदस्त स्वागत हुआ। कृति खरबंदा के गृह प्रवेश के वीडियोज अब सोशल मीडिया में सामने आने लगे हैं। फिल्म स्टार पुलकित सम्राट के घर पर कृति खरबंदा के स्वागत के लिए ढोल नगाड़ों का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें अदाकारा ने अपनी ससुराल में झूमते नाचते-गाते कदम रखा।
इतना ही नहीं, इस दौरान फिल्म स्टार पुलकित सम्राट ने अपनी दुल्हनिया कृति खरबंदा के लिए कार से उतरकर खुद कार का दरवाजा खोला। जिसके बाद पुलकित सम्राट का ये केयरिंग नेचर फैंस का दिल जीत ले गया। कृति खरबंदा के गृह प्रवेश के वीडियोज ने इस वक्त एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में खूब धूम मचाई है। ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगे।बता दें कि फिल्म स्टार पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है। इससे पहले फिल्म स्टार ने साल 2014 में टीवी एक्ट्रेस श्वेता रोहिरा के साथ शादी रचाई थी। मगर ये शादी एक साल में ही टूट गई थी। इसकी बड़ी वजह अदाकारा का मिस-कैरिज और इसके बाद दोनों के बीच उठे मतभेद रहे थे। फिल्म स्टार पुलकित सम्राट की शादी टूटने का ठीकरा उस वक्त उनकी एक्स वाइफ ने अदाकारा यामी गौतम पर फोड़ा था। हालांकि तलाक के बाद पुलकित सम्राट ने इसकी वजह दोनों के बीच उठे मतभेदों को बताया था।फिल्म स्टार पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लंबे वक्त से एक दूसरे संग रिश्ते में थे। इस स्टार कपल ने साल 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। जिसके करीब 5 साल बाद जाकर दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंधे। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने अपने रिश्ते के बारे में कई दिनों तक छुपाया था। बाद में दोनों ने खुलकर एक दूसरे के लिए प्यार बयां करना शुरू कर दिया था। - मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य खराब होने संबंधी अटकलों को शुक्रवार को फर्जी खबर करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। इसके साथ ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने या धमनी अवरुद्ध होने के कारण एंजियोप्लास्टी किए जाने से जुड़ी कुछ खबरें मीडिया में आने के बाद शुक्रवार को उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया मंचों पर चिंता व्यक्त की। अस्पताल जाने की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद शाम को, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में माझी मुंबई बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता के बीच मैच के दौरान अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की फोटो सामने आई।सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में, बच्चन स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं तभी भीड़ में से कोई उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहा है। अभिनेता हाथों से इशारा कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है। इसके बाद उस शख्स ने उनसे पूछा, ‘‘आप कैसे हैं? सब ठीक है? इस पर बच्चन ने कहा ‘‘फर्जी खबरें’’ आई हैं। दोपहर में खबरें आनी शुरू हुईं जिनमें कहा गया कि वह नियमित जांच के लिए कोकिलाबेन अस्पताल गए थे। अन्य खबरों में कहा गया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी (अवरुद्ध धमनियों और रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए एक प्रक्रिया) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ताकि उनके पैर में ‘ब्लॉकेज’ को दूर किया जा सके। कुछ खबरों में यह भी बताया गया कि अवरुद्ध धमनी के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।
-
नयी दिल्ली. प्रख्यात उर्दू कवि और गीतकार गुलजार ने कहा कि भारतीय सिनेमा शुरुआती 'टॉकीज' युग की जकड़न से मुक्त नहीं हुआ है और फिल्मों में अत्यधिक संवाद, गाने और झगड़ों की वही पुरानी घिसी-पिटी बातें दोहराई जा रही हैं। बुधवार को साहित्य अकादमी के साहित्योत्सव के 39वें संस्करण में 'संवत्सर व्याख्यान' में, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गुलजार ने कहा कि "ध्वनियाँ और शब्द भले ही बदल गए हों लेकिन कथा का सार वही है।" ‘माचिस' फिल्म के निर्देशक गुलजार ने कहा "दुर्भाग्य से भारतीय सिनेमा अभी भी शुरुआती 'टॉकीज़' युग की जकड़न से मुक्त नहीं हो पाया है। आलम आरा या हंटरवाली की तरह हम अभी भी अत्यधिक संवाद, गाने, झगड़े और न जाने क्या-क्या की वही पुरानी घिसी-पिटी बातें दोहरा रहे हैं।
- मुंबई.। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज 59 वर्ष के हो गये और कहा कि वह अपने नवीनतम प्रोडक्शन 'लापता लेडीज' जैसी 'खूबसूरत' फिल्मों को बनाते रहेंगे। किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज एक कॉमेडी ड्रामा है। यह एक मार्च को रिलीज हुई थी और लोगों ने इस बहुत पसंद किया था। वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। अपने जन्मदिन पर खान ने आमिर खान प्रोडक्शंस और राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म को पसंद करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म को पसंद करने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम भविष्य में भी ऐसी फिल्में बनाते रहेंगे और उम्मीद है आप हमारा समर्थन करते रहेंगे।' खान ने संवाददाताओं से कहा, 'इस फिल्म के लिए हमें दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिला है, वह दिल छू लेने वाला है। इस खास दिन पर मैं दर्शकों और मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं।' निर्मल प्रदेश नामक एक काल्पनिक राज्य में स्थापित लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों...फूल और पुष्पा पर आधारित है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं। इस कार्यक्रम में राव और फिल्म के मुख्य कलाकार नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव भी मौजूद थे। खान ने अद्भुत फिल्म बनाने के लिए अपनी पूर्व पत्नी राव को भी बधाई दी।उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मैं अपना जन्मदिन किरण जी और उनकी 'लापता लेडीज' टीम के साथ मनाना चाहता हूं। यह एक खूबसूरत फिल्म है। जब से हमने ‘लगान' के साथ फिल्में बनाना शुरू किया था तब से अब तक हमारे प्रोडक्शन हाउस को 22 से 24 साल हो गए हैं, लेकिन हमें लापता लेडीज फिल्म पर सबसे ज्यादा गर्व है।'' राव ने कहा कि लोगों द्वारा फिल्म को मिले प्यार से वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वह आज फिल्म की शूटिंग करेंगे और फिर अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। खान ने अपने फिल्म निर्माता चाचा नासिर हुसैन की 1973 की फिल्म 'यादों की बारात' में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फीचर फिल्म 1984 में बनीं ‘होली' थी। लेकिन 1988 के रोमांटिक-ड्रामा 'कयामत से कयामत तक' में उन्होंने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। जिसमें लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। उनकी कई प्रसिद्ध फिल्मों में 'सरफरोश', 'रंगीला', '3 इडियट्स', 'रंग दे बसंती' और 'दंगल' फिल्म शामिल हैं।
-
मुंबई. ब्रिटेन के प्रख्यात गायक एवं सगीतकार एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन ने शनिवार को मुंबई में अपने संगीत समारोह से पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना और संगीतकार अरमान मलिक से मुलाकात की। मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान में 33 वर्षीय गायक का संगीत कार्यक्रम है। वह इस सप्ताह के शुरुआत दिनों में मुंबई पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने एक विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए एक संगीत बजाया। खुराना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शीरन के साथ एक पोलरॉइड तस्वीर साझा की। अभिनेता ने उनकी फोटो साझा करते हुए लिखा, एड के साथ बिताए गए मेरे समय की एक पोलेरॉइड तस्वीर। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।'' मलिक ने भी शीरन से मुलाकात की और बुधवार को 'शेप ऑफ यू' गायक के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया। मलिक द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में दोनों अभिनेता अल्लू अर्जुन की 2020 की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के "बुट्टा बोम्मा" गाने पर नाच रहे हैं।
- नयी दिल्ली.गंभीर बायोपिक ‘ओपेनहाइमर' को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला और क्रिस्टोफर नोलान ने इसके लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीता। भारत में झारखंड के एक गांव की घटना पर आधारित ‘टू किल ए टाइगर' सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर के करीब पहुंचने के बाद पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गयी। इस श्रेणी में ‘20 डेज इन मारियुपोल' ने खिताब अपने नाम किया। वहीं, नोलान की ब्लॉकबास्टर बायोपिक ‘ओपेनहाइमर' में परमाणु बम बनाने वाले व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए सिलियन मर्फी को अपना पहला पुरस्कार मिला। मर्फी ने जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रूप में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। फिल्म की कहानी बताती है कि कैसे लॉस अलामोस में ओपेनहाइमर और उसके साथियों ने 16 जुलाई 1945 को परमाणु बम का परीक्षण किया, बिना यह जाने कि क्या होना वाला है और इसका आगामी परिणाम क्या होगा। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार एमा स्टोन (35) ने अपने नाम किया। उन्होंने ‘‘पूअर थिंग्स'' में बेला बाक्स्टर के किरदार के लिए यह पुरस्कार जीता। यह उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दूसरा ऑस्कर पुरस्कार है। उन्हें 2019 में ‘‘ला ला लैंड'' के लिए भी ऑस्कर मिल चुका है। एकेडमी अवॉर्ड्स को रविवार को विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा, जहां लॉस एंजिलिस के डोल्बी थिएटर के बाहर गाजा को लेकर प्रदर्शन किए गए। पुरस्कार समारोह की मेजबानी जिम्मी किमेल ने की। रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में ‘‘बार्बी' फिल्म ने सिनेमेटोग्राफी और संपादन का पुरस्कार जीता।कनाडा की प्रोडक्शन ‘टू किल ए टाइगर' का निर्देशन दिल्ली में जन्मी निशा पाहूजा ने किया है। इसका टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था जहां इसने सर्वश्रेष्ठ कनाडाई फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था। यह फिल्म 13 साल की अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए रंजीत नामक महिला द्वारा लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। उनकी बेटी का तीन लोग अपहरण कर लेते हैं तथा बाद में उससे दुष्कर्म करते हैं। यूक्रेनी फिल्म निर्माता और युद्ध संवाददाता मिस्तीस्लाव चेर्नोव की ‘20 डेज इन मारियुपोल' 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के शुरुआती दिनों में एक परेशान व्यक्ति की आंखो देखी पर आधारित है। 53 वर्षीय ब्रिटिश फिल्म निर्देशक नोलान को अपने करियर में आलोचकों की प्रशंसा मिलती रही लेकिन उन्होंने अभी तक ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता था। उन्हें 2017 में ‘‘डनकिर्क'' और 2010 में ‘‘इन्सेप्शन'' तथा 2001 में ‘‘मेमेंटो'' के लिए नामित किया गया लेकिन वह पुरस्कार नहीं जीत पाए थे। मंच पर नोलान ने कहा कि सिनेमा 100 साल से थोड़ा अधिक समय पुराना है और उन्होंने इस सम्मान के लिए एकेडमी का आभार जताया। ‘ओपेनहाइमर' ने सात श्रेणियों में पुरस्कार जीता, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए मिला पुरस्कार भी शामिल है। इस फिल्म को 13 श्रेणियों में नामांकित किया गया था। पहला एकेडमी अवॉर्ड जीतने के तीन दशक बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता है। उन्होंने ‘ओपेनहाइमर' में रियर एडमिरल लुइस स्ट्रॉस का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता। इसे डाउनी के उत्कृष्ट अभिनय में से एक बताया जा रहा है। पोलैंड के ओशविट्ज मृत्य शिविर से सटे अपने घर में एक नाजी परिवार के सांसारिक जीवन का चित्रण करने वाली ‘‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट'' ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। लेखक-निर्देशक जोनाथ ग्लेजर की यह फिल्म भयानक नरसंहार पर आधारित है। यह फिल्म ब्रिटेन की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गयी थी। इसके अलावा, दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ ने ‘द होल्डोवर्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, ‘द लास्ट रिपेयर शॉप' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर, ‘वॉर इज ओवर' ने सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म, ‘द ब्वॉय एंड द हीरोन' ने सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म और बिली एलिश व फिनीस ओ'कॉनेल ने ‘बार्बी' के ‘व्हॉट वॉज आई मेड फॉर' के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल गीत का पुरस्कार जीता।
-
मुंबई. फिल्म ‘शैतान' ने रिलीज होने के दूसरे दिन ‘बॉक्स ऑफिस' पर 19.18 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म की कुल कमाई बढ़कर 34.39 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन ने अभिनय किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘शैतान' का निर्माण जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज की थ्रिलर फिल्म की कमाई में शनिवार को 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये जबकि दूसरे दिन 19.18 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म अब तक टिकट खिड़की पर कुल 34.39 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।'' ‘शैतान' 2023 की गुजराती ‘हॉरर फिल्म' ‘वश' का हिंदी रीमेक है जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने मित्र एवं फिल्मकार सतीश कौशिक को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया। कौशिक का पिछले साल नौ मार्च को निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।
शनिवार को खेर ने कौशिक की एक मिनट की वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें वह एक वीडियो को देख रहे हैं। खेर ने क्लिप साझा करते हुए इसे ‘‘मित्रता का अद्भुत काव्यात्मक चित्रण'' करार दिया। खेर ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मेरे प्रिय सतीश! आज से ठीक एक साल पहले, अपने जन्मदिन (सात मार्च को) पर मैंने आपको आपके कार्यालय में दोस्ती का यह वीडियो दिखाया था! और आपको पता नहीं था कि मैं आपकी प्रतिक्रियाएं अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। आज 9 मार्च को आपके निधन को एक साल हो गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मेरे लिए तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे... हंसमुख, जिंदादिल, मासूम और दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफा! मुझे तुम्हारी याद नहीं आती! क्योंकि तुम मेरे लिए कभी कहीं गए ही नहीं। -
नई दिल्ली। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसको लेकर काफी बज था और इसका फायदा फिल्म को मिला है। फिल्म 'शैतान' के रिलीज होते ही लोग सिनेमाघरों की तरफ दौड़े चले आए। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और ओपनिंग डे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' ने पहले दिन कितनी कमाई की है।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर 'शैतान' लोगों को पसंद आई है और इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में दिखाई दे रहा है। इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। 'सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'शैतान' ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की कमाई की ये रफ्तार किस तरह घटती-बढ़ती है। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर 'शैतान' को शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा भी मिला है जिसके चलते अच्छी कमाई हुई है।साल 2024 में रिलीज हुई उन फिल्मों की बात करें जिन्होंने अच्छी कमाई की है। इसमें ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये, शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये और यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने 6 करोड़ रुपये कमाए थे। अब अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े अच्छे रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'शैतान' के सामने 'आर्टिकल 370' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में लगी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये मूवीज अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म की कमाई को कितना प्रभावित करती हैं। - मुंबई। 'झनक' फेम डॉली सोही का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने अपनी बहन अमनदीप सोही के निधन के कुछ समय बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमनदीप का लीवर की समस्या के कारण निधन हो गया और कुछ ही मिनटों बाद उनकी बहन और अभिनेत्री डॉली का भी निधन हो गया है। 48 साल की उम्र में डॉली ने आखिरी सांस ली। डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही थीं।डॉली सोही और अमनदीप सोही दोनों बहनों के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अभिनेत्रियों की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली के निधन की खबर साझा कर परिवार ने कहा, हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम उसकी मौत से सदमे में हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री के भाई मनु सोही ने अमनदीप सोही के निधन के बाद बताया था कि उनकी बहन डॉली की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है। मगर डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में आराम करने को कहा गया है। 8 मार्च को सुबह डॉली का भी निधन हो गया है। एक्ट्रेस को पिछले साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था।डॉली सोही ने जनवरी में खुलासा किया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उन्हें धारावाहिक 'झनक' की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था। डॉली अब तक कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी थीं। उन्होंने 'भाभी', 'कलश', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'खूब लड़ी मर्दानी' और 'झाँसी की रानी' जैसे शो में अपने काम से लोगों के बीच पहचान बनाई थी।
- मुंबई. दिग्गज अभिनेता एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' में अभिनय कर वेब सीरीज की दुनिया में पदार्पण करेंगे। इस वेब सीरीज के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आशुतोष राणा, प्रदीप नागर, जतिन सरना, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, माहिरा शर्मा और सनी लियोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' अपराध की दुनिया पर आधारित एक ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्माण विनय कुमार और प्रदीप नागर ने अपने बैनर सुमन टॉकीज के तहत किया है। शत्रुघ्न सिन्हा को 1970 और 1980 के दशक में आईं 'मेरे अपने', 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'काला पत्थर' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'आरआरआर' के स्टार अभिनेता राम चरण के साथ अपनी अगली तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। रामचरण और कपूर की इस तेलुगु फिल्म का नाम 'आरसी 16' है और इसका निर्देशन करेंगे बुच्ची बाबू सना।
प्रोडक्शन हाउस ‘मैत्री मूवी मेकर्स' ने जाह्नवी कपूर के 27वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है। बैनर ने पोस्ट में कहा, ‘आरसी16 का स्वागत। जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं...।
जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' से तेलुगु फिल्मों में शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, एनटीआर ने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में भी अभिनय किया था। देवरा फिल्म का निर्देशन के. शिवा कर रहे हैं और यह अक्टूबर में रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'उलझ' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी काम कर रही हैं। - नयी दिल्ली। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में इस साल डिजिटल मीडिया 75,100 करोड़ रुपये के अनुमानित आकार के साथ जल्द ही टेलीविजन को पीछे छोड़ सकता है। उद्योग मंडल फिक्की और ईवाई की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में यह कहा गया है। देश के मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में 2023 में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके 2024 में 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने और 2026 तक तीन लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमें उम्मीद है कि एम एंड ई क्षेत्र 2024 तक 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं 2026 तक संचयी रूप से 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।'' हालांकि, 2023 में टेलीविजन 69,600 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा खंड रहा। लेकिन 2022 में 70,900 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 1.83 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि, 2023 में डिजिटल मीडिया 65,400 करोड़ रुपये को पार कर गया और 2024 में लगभग 75,100 करोड़ रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है। यह टेलीविजन मीडिया के 71,800 करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में डिजिटल मीडिया लगभग 95,500 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 2023-26 के बीच संचयी रूप से 13.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं टीवी मीडिया 76,600 करोड़ रुपये का होगा। यह डिजिटल मीडिया से करीब 20 प्रतिशत से कम होगा।
- मुंबई.। कानपुर के वैभव गुप्ता गायकी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' के विजेता बन गए हैं। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में अपने साथी प्रतिभागियों कोलकाता के सुभदीप दास चौधरी और राजस्थान के पीयूष पंवार को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। रविवार की रात इंडियन आइडल 14 का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद 19 वर्षीय गुप्ता को इनाम में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 25 लाख रुपये का चैक और सह-प्रायोजक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से ब्रेज़ा गाड़ी प्रदान की गई। गायक ने कहा कि वह पार्श्व गायन में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।गुप्ता ने कहा, ''जब मैं बच्चा था तो मैं आमतौर पर कहता था कि आइडल (इंडियन आइडल) मेरा सपना है और आज यह मेरे लिए सच हो गया है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने पिता को यह खुशी दी है। मैंने सोचा था कि अगर मैं लंबे समय तक कड़ी मेहनत करूंगा, तो एक दिन मुझे यह (आइडल ट्रॉफी) मिल जाएगी और आज मैं आइडल 14 का विजेता बन गया हूं।'' युवा गायक जीते गए नकद पुरस्कार से अपनी संगीत यात्रा शुरू करने के लिए अपना खुद का संगीत स्टूडियो बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने सपनों का स्टूडियो बनाऊंगा। मैं स्टूडियो में नए गाने बनाऊंगा और अपनी आवाज और अच्छे संगीत के साथ आप तक पहुंचने की पूरी कोशिश करूंगा।”
-
जामनगर (गुजरात) .अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर में सितारों का जमावड़ा लगा है। समारोह के तीसरे दिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और सेनेगल-अमेरिकी गायक एकॉन गुजरात पहुंचे। तीन दिवसीय विवाह पूर्व समारोह एक मार्च को शुरू हुआ था जिसमें शामिल होने के लिए मनोरंजन, उद्योग, राजनीति और खेल के क्षेत्रों की दिग्गज गुजरात के इस तटीय शहर पहुंची। समारोह के अंतिम दिन अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन संजय दत्त के साथ जामनगर पहुंचे।
शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसी हस्तियों के साथ-साथ बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, गौतम अडाणी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और अजय जैसे कारोबारी दिग्गज भी समारोह में शामिल हुए।
- -
मुंबई। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक हर कोई नजर आ चुका है। इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब इसी बीच आलिया भट्ट ने इस इवेंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट ने करीना कपूर और सैफ अली खान संग भी फोटोज शेयर की हैं।
आलिया भट्ट का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आलिया भट्ट के लुक के साथ-साथ उनका मांग टिका भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आलिया भट्ट की ये तस्वीर आते ही छा गई। आलिया आलिया भट्ट का नेकलेस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आलिया भट्ट अपने नए लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। आलिया इस वायरल हो रही तस्वीर में अपनी ननद करीना कपूर और उनके पते सैफ अली खान के साथ दिखाई दीं। आलिया भट्ट की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आलिया भट्ट ने अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। आलिया भट्ट की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आए। -
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का शनिवार को ग्रैंड फिनाले हुआ और इस दौरान विनर की ट्रॉफी मनीषा रानी ने उठाई है। इसके साथ ही मनीषा रानी को 30 लाख रुपये कैश प्राइज मिला है। मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है। बताते चलें कि शो 'झलक दिखला जा 11' के पांच फाइनलिस्ट में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा ने जगह बनाई थी।
शो 'झलक दिखला जा 11' का विनर जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हो रहे थे और फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया। शो 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी मनीषा रानी के हिस्से में आई है। मनीषा रानी को उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा मिला है। मनीषा रानी ने ट्रॉफी जीतने के बाद अपने फैंस का शुकिया अदा किया है। मनीषा रानी ने विनर बनने के बाद कहा, 'मैं हमेशा से कहती हूं की मुझे अपने फैंस पर अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा है और एक बार फिर मेरे फैंस ने इस बात को साबित कर दिया है।' मनीषा रानी के शो 'झलक दिखला जा 11' के ट्रॉफी जीतने के बाद उनके कोरियोग्राफर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।शो 'झलक दिखला जा 11' के फिनाले के मौके पर फिल्म 'मर्डर मुबारक' की स्टारकास्ट से विजय वर्मा, सारा अली खान और सजंय कपूर पहुंचे थे और कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस एंजॉय की। शो 'झलक दिखला जा 11' के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी ने एक बार फिर कंटेस्टेंट की हौसला अफजाई की। शो 'झलक दिखला जा 11' को होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने भी कोई एंजॉय किया। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से अटकलें लग रही थीं। हालांकि, दीपिका पादुकोण ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था। अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फाइनली अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने बच्चे के डिलीवरी को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस कपल के गुड न्यूज शेयर करते ही फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। इसके बाद फैंस और सेलिब्रिटीज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह किस महीने में पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी और छह साल बाद ये कपल माता-पिता बने जा रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी यानी गुरुवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेम पोस्ट शेयर किया है। इस कपल ने एक कार्ड शेयर किया है, जिस पर बच्चों के कपड़े, जूते, खिलौने बने हुए हैं। कार्ट पर सितंबर, 2024 के साथ ही दीपिका और रणवीर लिखा है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पोस्ट के कैप्शन में फोल्डिंग हैंड बनाए हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा, कृति सेनॉन, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, सोनू सूद, रकुल प्रीत सिंह सहित तमाम स्टार्स ने बधाई दी है। वहीं, इस कपल के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और अपने पसंदीदा स्टार्स को बधाई दे रहे हैं।
बताते चलें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड्स को प्रेजेंट करने के लिए पहुंची थीं। बाफ्टा से दीपिका पादुकोण के सामने आए वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने अटकलें लगाई थीं वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने बेबी बंप को साड़ी से छिपाया है। फिलहाल, कयासबाजी अब सच्चाई बदल गई हैं और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने बच्चे की डिलीवरी को लेकर जानकारी शेयर कर दी है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में इटली में शादी की थी -
नयी दिल्ली। अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने चित्रों को प्रशंसकों तक पहुंचाने के लिए ललित कला कंपनी 'आर्टफाई' से हाथ मिलाया है। इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पहली बार सलमान के 'यूनिटी 1' और 'यूनिटी 2' शीर्षक वाले प्रसिद्ध चित्र अब आंशिक स्वामित्व के माध्यम से सभी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। सलमान ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे अपने चित्रों को सुलभ बनाने की इस पहल पर आर्टफाई के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इसके माध्यम से मेरी कला दुनिया भर के लोगों के साथ साझा की जाएगी।'' अतीत में सलमान जरूरतमंद लोगों के लिए धन जुटाने के वास्ते अपने चित्रों की नीलामी भी कर चुके हैं।
-
मुंबई। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। तापसी पन्नू काफी लंबे समय से बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो को डेट कर रही हैं। मैथियास बो और तापसी पन्नू की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में मैथियास बो और तापसी पन्नू रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए। अब सब के बाद मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी को लेकर खबरे सामने आ रही हैं। मैथियास बो और तापसी पन्नू ने अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के फैसला लिया है। कपल साल 2024 के इस महीने में शादी कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो को 10 साल डेट करने के बाद अब उनके साथ शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल राजस्थान के उदयपुर में रॉयल अंदाज में शादी करने वाला है। शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी की डेट के साथ-साथ गेस्ट लिस्ट भी काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी में बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट नहीं भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक गेस्ट लिस्ट में कोई भी ए-लिस्टर स्टार् मौजूद नहीं हैं। लेकिन इसको लेकर अभी अधिकारिक खबर सामने आनी बाकी है। - मुंबई,। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने मंगलवार को एक फीचर फिल्म के लिए दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की घोषणा की। ‘छिछोरे', ‘हाउसफुल' और ‘बवाल' जैसी फिल्मों के निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट नाडियाडवाला ग्रैंडसन पर यह खबर साझा की और कहा, ‘‘ महान रजनीकांत सर के साथ काम करना सही मायने में सम्मान की बात है।'' प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी और इसके बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।" रजनीकांत की नवीनतम रिलीज़ "लाल सलाम" एक तमिल स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है।