नीरज घेवान की होमबाउंड को कान में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में चुना गया
नयी दिल्ली. फिल्मकार नीरज घेवान की दूसरी फीचर फिल्म ‘होमबाउंड' कान फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड' श्रेणी के लिए चुनी गई है। बृहस्पतिवार को यह घोषणा की गई। घेवान की 2015 में आई पहली फीचर फिल्म ‘मसान' को भी ‘अन सर्टेन रिगार्ड' श्रेणी के लिए चुना गया था।
इस श्रेणी में होनहार फिल्म निर्माताओं की पहली और दूसरी फिल्मों को शामिल किया जाता है। इस श्रेणी में स्कारलेट जोहानसन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म "एलेनॉर द ग्रेट", मुराद मुस्तफा की "आइशा कैन्ट फ्लाई अवे", फ्रांसेस्को सोसाई की "द लास्ट वन फॉर द रोड", ह्यूबर्ट चारुएल की "मेटेओर्स", डिएगो सेस्पेडेस की "द मिस्टीरियस गेज ऑफ द फ्लेमिंगो", अकिनोला डेविस जूनियर की "माई फादर्स शैडो", टार्जन नासर और अरब नासर की "वन्स अपॉन ए टाइम इन गाजा", केई इशिकावा की "ए पेल व्यू ऑफ द हिल्स", हैरी लाइटन की "पिलिऑन" और हैरिस डिकिंसन की "अर्चिन" को शामिल किया गया है।
Leave A Comment