पियाजियो इंडिया ने कमाल के पावर वाला नया स्कूटर पेश किया....जानिए क्या है कीमत
नई दिल्ली। इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 4 स्ट्रेक इंजन के साथ कमाल का स्कूटर बाजार में लांच किया है। इसकी बुकिंग 5 हजार रुपए से शुरू हो गई है। स्कूटर Aprilia SXR 160 की शो रूम कीमत है एक लाख 26 हजार रुपए। पूरे भारत में डीलरशिप के जरिए 5 हजार रुपए के शुरुआती रकम के साथ इस स्कूटर की बुकिंग कराई जा सकती है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग की सुविधा दी गई है।
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7100 आरपीएम पर 11 पीएस की ज्यादा शक्ति पैदा करता है। इस स्कूटर के ईंधन टैंक की क्षमता 7 लीटर है।
पियाजियो इंडिया के सीएमडी डिएगो ग्रैफी ने कहा इस स्कूटर को इटली में डिजाइन किया गया है और ये शानदार शैली, बेहतरीन प्रदर्शन और सुकून का प्रतीक है। स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। स्कूटर के 150 सीसी वाले वैरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये जबकि 125 सीसी वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है।
जानें क्या है खासियत
इसमें 4 केडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4.2 केड्ब्लयूएत लिथियम आयन बैटरी है, जो कि मोटर को पावर देती है और इसको 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर का माइलेज देता है।
Leave A Comment