कोरोमंडल इंटरनेशनल की प्रवर्तक कंपनी ई.आई.डी पैरी इंडिया लिमिटेड ने बेचे शेयर
नयी दिल्ली। कोरोमंडल इंटरनेशनल की एक प्रवर्तक कंपनी ई.आई.डी पैरी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कंपनी के 58 लाख से अधिक शेयर बेचे। खुले बाजार में हुई इस बिक्री से कंपनी को 469 करोड़ रुपये से अधिक मिले। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ईआईडी पैरी ने 803.19 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 58.50 लाख शेयरों को बिक्री की। इस तरह यह सौदा कुल 469.86 करोड़ रुपये का हुआ। सितंबर तिमाही के अंत तक ईआईडी पैरी के पास कोरोमंडल इंटरनेशनल में प्रवर्तक के तौर पर 58.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर बुधवार को करीब छह प्रतिशत गिरकर 802.70 रुपये रहा।
Leave A Comment