भारत में आ रही ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देखिए क्या रहेगी कीमत...
नई दिल्ली। भारत में कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला नए साल में अपनी शानदार कार लेकर भारत आ रही है। इसके आने से भारत में इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन जबरदस्त देखने को मिलेगा।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला सबसे पहले बिक्री ऑपरेशन शुरू करेगी और इसे कस्टमर्स की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर फिर लोकल असेंबली और मैनुफैक्चरिंग पर विचार करेगी।
टेस्ला की तरफ से भारत में उपलब्ध कराई जाने वाली पहली कार मॉडल 3 होगी। खबर के मुताबिक, यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती होगी। इस कार की अनुमानित कीमत 55-60 लाख रुपए होगी।
गौरतलब है कि बीते अक्टूबर में, कंपनी सुप्रीमो एलन मस्क ने ट्विटर पर इसके संकेत दिए थे कि टेस्ला 2021 में भारत में एंट्री करेगी। उन्होंने कहा था कि एक महीने पहले, टेस्ला के अधिकारियों ने एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में निवेश के लिए कर्नाटक सरकार के अधिकारियों के साथ शुरुआती बातचीत की थी।
वैसे भारत की घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने पहले ही भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। जगुआर लैंड रोवर और ऑडी की भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।
---
Leave A Comment