दिसंबर में हुंदै की बिक्री 33.14 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 33.14 प्रतिशत बढ़कर 66,750 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 50,135 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान घरेलू बिक्री 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है। इस दौरान कंपनी का निर्यात दिसंबर 2019 में 12,182 की तुलना में 58.84 प्रतिशत बढ़कर 19,350 इकाई हो गया। कंपनी ने कहा कि 2020 में उसकी कुल बिक्री 5,22,542 इकाई रही। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा, दुनिया ने 2020 में कई चुनौतियों का सामना किया है। हालांकि, सबसे नवोन्मेषी ब्रांड के रूप में हुंदै इस संकट से मजबूत होकर उभरी है, जिससे आर्थिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
Leave A Comment