टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की भारत में बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,544 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, साल के खत्म होने के साथ ही हमें खुशी है कि दिसंबर 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि डीलरों के ऑर्डर तेजी से बढ़ रहे हैं और खुदरा बिक्री (ग्राहकों को बिक्री) भी बहुत उत्साहजनक है।
Leave A Comment