महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी उछाल, जानें क्या हैं नए रेट
नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50 हजार 969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50 हजार 634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 693 रुपये प्रति किग्रा हो गया जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69 हजार 311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
Leave A Comment