ब्रेकिंग न्यूज़

देश की तरक्की में अग्रिम मोर्चे के सिपाही हैं ट्रक ड्राइवर: शालू जिन्दल

-देश के विकास के लिए सदैव समर्पित ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा आवश्यक: नवीन जिन्दल
- जेएसपीएल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा के लिए शुरू किया अभियान
- जेएसपीएल ने ट्रक चालकों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने  साइटसेवर्स इंडिया से मिलाया हाथ 
 रायपुर। जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जे.एस.पी.एल.)  ने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में अनूठी पहल करते हुए ट्रक ड्राइवरों की नेत्र चिकित्सा का बीड़ा उठाया है। ओडिशा के अंगुल में कल देर शाम इस अभियान की शुरूआत हुई जिसके तहत साइटसेवर्स इंडिया नामक संस्था के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों की आंखों की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बेहतर सड़क यातायात सुरक्षा सुनिश्चित हो। अगले चार महीने में 1500 ट्रक ड्राइवरों को यह सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को राष्ट्रव्यापी संचालित करने का भी इरादा है। 
 अभियान का उद्घाटन करते हुए जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने कहा कि साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा एवं चिकित्सा की यह पहल लोगों के जीवन निर्माण में हमारे व्यापक सहयोग का एक हिस्सा है। ट्रक ड्राइवर देश की तरक्की में अग्रिम मोर्चे के सिपाही हैं। हम उन्हें न सिर्फ प्राथमिक और रेफरल नेत्र स्वास्थ्य सेवा, बल्कि चश्मे भी उपलब्ध कराएंगे और आंखों की सुरक्षा के उपायों से भी बताएंगे। श्रीमती जिन्दल ने इस कार्य के लिए जे.एस.पी.एल. फाउंडेशन की ओर से साइटसेवर्स इंडिया और अंगुल जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना की कि वे इस अभियान को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दें। 
अभियान के प्रेरणास्रोत और जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि ट्रक ड्राइवर राष्ट्र के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण धुरी हैं। देश को समृद्ध बनाने के लिए वे निरंतर सेवा समर्पित रहते हैं। जेएसपीएल के सीएसआर के तहत शुरू किये गए इस अभियान से न सिर्फ ट्रक चालक बंधुओं की आंखों का स्वास्थ्य बल्कि सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। 
 
 
 
साइटसेवर्स इंडिया इस कार्य के लिए नेत्र जांच एवं चिकित्सा केंद्र की स्थापना करेगी, जिसमें जरूरी उपकरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। केंद्र में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम रहेगी, जो विशेष रूप से ट्रक ड्राइवरों की आंखों की अपवर्तक (रिफ्रैक्टिव) कमियों की जांच करेगी। यह टीम गंभीर मामलों को बड़े अस्पतालों में भी रेफर करेगी।  संस्था के इंडिया हेड श्री जतिन तिवारी ने जेएसपीएल की साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हम समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर ट्रक ड्राइवरों की सेवा के लिए तत्पर हैं। 
जेएसपीएल इस कार्यक्रम के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सड़क हादसों में मृत्यु और जख्मी होने की घटनाओं को आधा करने में सहयोग करेगा। 
इस अवसर पर अंगुल के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (राजस्व) संतोष कुमार प्रधान, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बिभंजन सामंतसिंहराय, जेएसपीएल के सीएसआर हेड प्रशांत होता, महाप्रबंधक पुष्पलता सत्पथी, जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. निलामाधाब प्रधान, साइटसेवर्स इंडिया के सहायक प्रबंधक सुप्रतिम साहू, क्षेत्रीय समन्वयक सुमन चक्रबर्ती आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english