एयरटेल ने 5 जी सर्विस शुरू की...जानिए कब मिलेगा लाभ...
- कंपनी ने इसे 1800MHz बैंड पर लाइव किया गया है जो NSA (Non Stand Alone) टेक्नोलॉजी पर काम करती है
नई दिल्ली। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने 5 जी सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इसे 1800 मेगाहट्र्स बैंड पर लाइव किया गया है जो NSA (Non Stand Alone) टेक्नोलॉजी पर काम करती है। कंपनी ने अपने 5 जी सर्विस को डायनैमिक नेटवर्क स्पेक्ट्रम शेयरिंग तकनीक पर टेस्ट किया है। कंपनी का दावा है कि एयरटेल भारत में 5 जी नेटवर्क को कमर्शियली टेस्ट करने वाली पहली टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है।
भारती एयरटेल के सीईओ और एमडी गोपाल विट्ठल ने एयरटेल 5 जी रेडी नेटवर्क के बारे में अनाउंस किया है। एयरटेल 5 जी सर्विस को हैदराबाद में कमर्शियली लाइव किया गया है। कंपनी के सीईओ ने बताया कि स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के साथ ही एयरटेल 5 जी सर्विस शुरू की जा सकती है। कंपनी के पास 5 जी रेडी नेटवर्क इकोसिस्टम है।
कंपनी का दावा है कि एयरटेल भारत में 5 जी नेटवर्क को कमर्शियली टेस्ट करने वाली पहली टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। एयरटेल की 5 जी सर्विस रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट सभी डोमेन के लिए कम्पैटिबल होगी। कंपनी ने अपने 5 जी सर्विस का वीडियो भी यू ट्यूब पर जारी किया है.
कंपनी की 5 जी सर्विस 4 जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेज होगी। कंपनी ने इसे हैदराबाद में टेस्ट किया है और दावा किया है कि 5 जी नेटवर्क पर एक फुल लेंथ मूवी को सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है। एयरटेल 5 जी सर्विस में 3 जीबीपीएस तक की डाउनलोडिंग स्पीड मिल सकती है। कंपनी अपनी 5 जी सर्विस स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के तुरंत बाद शुरू कर सकती है।
एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो ने भी अपनी 5 जी सर्विस के बारे में इसी महीने घोषणा की है। जियो अपनी 5 जी सर्विस को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।
Leave A Comment