मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंदै की बिक्री जनवरी में बढ़ी
नयी दिल्ली। ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही और जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 4.3 प्रतिशत, हुंदै की बिक्री 16 प्रतिशत और टाटा मोटर्स की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री 25 प्रतिशत घट गई। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1,60,752 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,54,123 इकाइयां बेची थीं। एमएसआई ने एक बयान में बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,48,307 इकाई हो गई, जो जनवरी 2020 में 1,44,499 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि जनवरी में निर्यात 29.3 प्रतिशत बढ़कर 12,445 इकाई हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9,624 इकाई था। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 15.6 प्रतिशत बढ़कर 60,105 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 52,002 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी घरेलू बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 52,005 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 42,002 इकाई थी। हालांकि इस दौरान उसके निर्यात में करीब 19 प्रतिशत की कमी आई। टाटा मोटर्स ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी कुल बिक्री 25.27 प्रतिशत बढ़कर 59,959 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 47,862 इकाइयां बेची थीं।
Leave A Comment