सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में फिर आई गिरावट
-चांदी की चमक भी फीकी पड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने में गिरावट आई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी आज फिर गिरी है। देखें आज क्या रही है कीमत....
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमत में गिरावट आई। सोना 322 रुपये घटकर 47 हजार 135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को सोना 47 हजार 457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 972 रुपये गिरकर 67 हजार 170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी की कीमत बुधवार को 68 हजार 142 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही थी।
वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 47 हजार 340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 461 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13 हजार 643 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.96 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,817.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी की चमक भी फीकी पड़ी
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार घटाया बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी की वायदा कीमत 1136 रुपये की गिरावट के साथ 67 हजार 429 रुपये प्रति किलो हो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1136 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,429 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 12 हजार 856 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
Leave A Comment