ब्रेकिंग न्यूज़

  3 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं ये शानदार कार.. जानिए  कौन सी कंपनी दे रही है ऑफर...
मुंबई। अगर आप कम पैसों में बढिय़ा फीचर्स वाली नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस खबर पर गौर करें। ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी और निसान मोटर्स  अपने ग्राहकों को तीन लाख रुपये में कार खरीदने का मौका दे रही है।  आप खुद दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में जान तय करें कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी। 
 डैटसन रेडी-गो
 भारतीय बाजार में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान की बजट कार डैटसन रेडी-गो लोगों को खूब पसंद आ रही है।  कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट    Datsun Redi-Go और   Datsun Redi-Go  में लॉन्च किया है।  ये कार मार्केट में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।  परफॉर्मेंस की बात करें तो डैटसन रेडी-गो का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरएमपी पर 54 पीएस की पावर और 4386 आरएमपी पर 72 एनएन का टॉर्क पैदा करता है।  जबकि रेडी-गो का 1-लीटर इंजन 5500 आरएमपी पर 68 पीएस की पावर और 4250 आरएमपी पर 91 पीएस का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी के अनुसार, डैटसन रेडी-गो का 0.8-लीटर इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.86 लाख रुपये है।
 डैटसन रेडी-गो फीचर्स
 यह कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। रेडी गो कार की लंबाई 3,429 एमएम, चौड़ाई 1,560 एमएम, ऊंचाई 1,541 सीसी है। इस कार में इंजन 800 सीसी है। कार में ब्लुटूथ ऑडियो सिस्टम लगा है। इसका एक्सटीरियर लुक इसे अलग दिखाता है। यह कार भी 5 सीटर है।
 मारुति सुजुकी ऑल्टो
 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी कंपनी का नाम सबसे ऊपर है। कंपनी की ऑल्टो सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है। इस कार में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है।  वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑल्टो का इंजन 6000 आरपीएम पर 48 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति कंपनी के अनुसार आल्टो का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है।
 मारुति सुजुकी ऑल्टो फीचर्स
 मारुति सुजुकी ऑल्टो फीचर्स पेट्रोल वेरिएंट में  22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में यह कार 32.99 किलोमीटर का माइलेज देती है। ऑल्टो कार में आपको फ्रेश और स्पेसियस इंटीरियर मिलेगा। इंटीरियल डुअल टोन में है। बात सेफ्टी की करें तो इसमें डुअल एयरबैग भी लगे हैं। इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ट्यूबलेस टायर लगे हैं। इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। इसमें स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम का भी ऑप्शन है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english