प्रधानमंत्री के बयान के बाद उद्योगतियों ने कहा-उद्योग जगत को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा
नयी दिल्ली। जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा और सज्जन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग जगत को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। प्रधानमंत्री ने भारत की वृद्धि, राष्ट्र की प्रगति और देश की छवि को दुनिया में बेहतर बनाने में निजी क्षेत्र की भूमिका की सराहना की है। महिंद्रा और जिंदल दोनों ने मोदी की बातों को उद्योग जगत के लिये काफी उत्साहजनक बताया जो देश में संपत्ति और रोजगार सृजित कर रहा है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है, महामारी के कारण निजी उपक्रम इस समय नाजुक स्थिति में है, ऐसे में प्रोत्साहन के शब्द स्वागतयोग्य हैं। अब हमें प्रदर्शन और कामकाज दोनों क्षेत्रों में उम्मीदों पर खरा उतरना है। महिंद्रा, मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में ये बातें कही।
Leave A Comment