ट्रेन टिकट कैंसिल करते ही मिलेगा रिफंड, आईआरसीटीसी ने शुरू की आईपे सुविधा
नई दिल्ली। अब आपको ट्रेन का टिकट कैंसिल करने के बाद उसके रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आपके टिकट कैंसिल करते ही खाते में रिफंड का पैसा आ जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने अपने पेमेंट गेटवे आईपे में ऑटो पे की सुविधा शुरू की है।
ऑटो पे की सुविधा से ट्रेन का टिकट भी तेजी से बुक होगा, क्योंकि इससे पेमेंट तेजी से होता है। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी और उनका काफी समय भी बचेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपको भी टिकट कैंसिल करते ही तुरंत रिफंड मिल जाए तो, इस सुविधा में, एक आपको अपने यूपीआई बैंक खाते या भुगतान के दूसरे साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही इजाजत देनी होगी। फिर वह पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए ऑथराइज्ड हो जाएगा। जब भी आप टिकट कैंसिल करेंगे रिफंड तुरंत आपके खाते में डेबिट हो जाएगा।
अब तक अगर यात्री ट्रेन का टिकट बुक करता है और उसे कंफर्म टिकट नहीं मिला या किसी और वजह से टिकट कैंसिल करता है तो रिफंड का पैसा आने में 1-2 लगते थे, क्योंकि अब तक आईआरटीसी बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है, लेकिन अब आईआरटीसी ने न केवल अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है, साथ ही अपना पेमेंट गेटवे आईआरटीसी -आईपे भी शुरू किया है, जो कि लाइव हो चुका है।
आईआरटीसी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है, तभी यह इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक हो गई है। भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी आईआरटीसी पर ही बुक होता है। हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं ताकि इसका इस्तेमाल और आसान बनाया जा सके।
Leave A Comment