बजाज पल्सर 180 का नया मॉडल जल्द होगा लांच.. जानिए क्या होगी कीमत
नई दिल्ली। बजाज की पल्सर 180 मोटरबाइक युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ इसका नया मॉडल बाजार में उतारने का फैसला लिया है। बजाज पल्सर के नए मॉडल में आउटलुक पर काफी काम किया गया है लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि पुराने मॉडल की तरह ही नया मॉडल भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाएगा। कंपनी ने इसे शो रूम में पेश कर दिया है, लेकिन अधिकारिक रूप से इसे जल्द ही लांच किए जाने की उम्मीद है।
खबरों के अनुसार बजाज पल्सर 180 का नया मॉडल पहले के मुकाबले 10 किलो के करीब हल्का होगा। नई पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हेलोजन हेडलैंप दी गई है। नई पल्सर 180 के लुक में बदलाव के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंजन के मामले में यह अपने सेमी-फेयर्ड मॉडल की तरह ही है। इसके अलावा नए मॉडल को 2 कलर में लॉन्च करने की तैयारी है।
बजाज पल्सर 180 के नए मॉडल में बदलाव के बाद कीमत भी बदल गई है। नए मॉडल की कीमत मुंबई में एक्स शोरूम 1 लाख 4 हजार 768 रुपये है जो कि पल्सर 180 एफ से करीब 10 हजार रुपये कम है, जिसकी कीमत 1 लाख 14 हजार 3 रुपये है।
Leave A Comment