बीएसएनएल ने लॉन्च किया 47 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानिए क्या- क्या सुविधा मिलेगी
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 47 रुपये वाला प्लान-BSNL FRC 47 लॉन्च कर दिया है। नया रिचार्ज प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह प्लान पहली बार रिचार्ज कराने वाले नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं। देश में बीएसएनएल द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान है।
BSNL FRC 47 के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। यानी ग्राहक नैशनल रोमिंग, एसटीडी और लोकल कॉल फ्री कर सकते हैं। इनमें मुंबई और दिल्ली का एमटीएनएल नेटवर्क भी शामिल है। इस रिचार्ज में 14 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। बीएसएनएल का कहना है कि प्लान में मिलने वाले ये ऑफर्स 28 दिनों के लिए वैलिड हैं। यानी सिर्फ 47 रुपये में बीएसएनएल ग्राहक अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान का फायदा ले सकते हैं।
बीएसएनएल का कहना है कि इस प्लान में सभी नियम और शर्तें पीवी 107 रुपये वाले प्रीमियम प्लान वाले ही हैं। इसका मतलब है कि BSNL FRC 47 प्लान की वैलिडिटी 100 दिन है जिसके बाद ग्राहकों को बीएसएनएल सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए दूसरा रिचार्ज करना होगा। BSNL FRC 47 एक प्रमोशनल प्लान है जो 31 मार्च, 2021 तक वैलिड है।
जानकारी के मुताबिक,BSNL FRC 47 चेन्नै और तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल में नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, बहुत जल्द दूसरे सर्किल में भी इस प्लान को लॉन्च किया जा सकता है। 20 फरवरी से यूजर्स इस प्लान का फायदा ले सकते हैं।
Leave A Comment