ये है बीएमडब्ल्यू की नई बाइक, कीमत 24 लाख, जानिये क्या है खासियत
नई दिल्ली। शानदार और लग्जरी बाइक के दीवानों के लिए बीएमज्ब्लयू ने अपनी नई बाइक BMW R 18 Classic भारत में लॉन्च कर दी है। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सितंबर 2020 में क्र R18 cruiser का स्टैंडर्ड और फस्र्ट एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये और 21.90 लाख रुपये थी। अब BMW R 18 Classic मोटरसाइकिल को भारत में 24 लाख रुपये एक्स शोरूम (भारत) पर लॉन्च किया गया है। BMW R 18 Classic हेरीटेज रेंज में अब इस ब्रांड की दूसरी मोटरसाइकिल है.
इस मोटरसाइकिल की बुकिंग सभी बीएमड्ब्लयू शोरूम में की जा सकती है। बाइक्स की डिलिवरी भी जल्द शुरू की जाएगी।
क्या है खासियत
इस बाइक में तीन राइड मोड मिलते हैं, रैन, रोल और रॉक। सभी मोड्स के अपने फीचर्स हैं, जैसे रैन मोड में बाइक फिसलेगी नहीं, रोड पर जमकर चलेगी। जबकि रोल मोड में बाइक इंजन ज्यादा ताकत देगा। सड़क पर ये आपको एक आदर्श परफॉर्मेंस देगी। रॉक मोड में बाइक में आपको ज्यादा पावर महसूस होगी। बात करें इंजन की तो इसमें इसमें नया एयर/आइल-कुलेड दो सिलेंडर वाला बॉक्सर इंजन है। जो बीएमडब्ल्यू के सबसे ताकतवर इंजन में से एक है। इसका इंजन 1802 सीसी का है, जो आमतौर पर भारत की किसी एसयूवी में भी नहीं होता। ये 91 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है।
---
Leave A Comment