अगले वित्त वर्ष के लिए 10.5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान -आरबीआई गर्वनर
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिर कहा है कि केन्द्रीय बैंक ने अगले वर्ष के लिए देश की विकास दर साढे दस प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूंजी प्रवाह लगातार पर्याप्त बना रहेगा और बैंक उचित समय पर इसे उपलब्ध कराता रहेगा।
शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि केन्द्रीय बैंक यह देखेगा कि उधार कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से चले। इस बीच, वैशिवक रेटिंग एजेंसी मूडी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान पहले की तुलना में बढ़ाकर 10.8 प्रतिशत कर दिया है।
Leave A Comment