आने वाला है वन प्लस का सस्ता स्मार्ट फोन
नई दिल्ली। वन प्लस के स्मार्टफोन्स पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी अब अपने आगामी वन प्लस 9 सीरीज के साथ एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है। खबर के अनुसार इसे वन प्लस 9 सीरीज का सस्ता वर्जन माना जा रहा है। कंपनी इसे वन प्लस 9 आर नाम से लांच करेगी।
क्या क्या मिलेगा इस फोन में
जानकारी के अनुसार वन प्लस 9 आर में Qualcomm Snapdragon 690 चिपसेट दिया जा रहा है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा। यह फोन अगले महीने लांच हो सकता है। कंपनी इसकी तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसे सस्ता फोन तो कहा जा रहा है, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए वन प्ल्स के इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का 90 एचजेड का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फोन में यूजर्स को एफएचडी+ रेजलूशन दिया जा सकता है। अगर फोन के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा और एक 8 एमपी का वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। इस नए फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
Leave A Comment