ब्रेकिंग न्यूज़

 इंतजार खत्म, लांच होने जा रहा है Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

 6,000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स 
 
मुंबई । Samsung अपने स्मार्टफोन Galaxy M12 को इस महीने की 11 तारीख को लांच करने जा रही है। पिछले महीने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M12 की भारत में कीमत 12,000 रुपए से कम हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर और तीन वैरिएंट दिए गए हैं, जिसमें 3GB रैम और 32GB
स्टोरेज, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का मेन कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ दिया है। दूसरा 5 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा और चौथा लेंस 2 MP का डेफ्थ सेंसर, मैक्रो लैंस है। इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 4जी नेटवर्क पर 58 घंटे के बैकअप देती है। फोन में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला बाजार में रियलमी, रेडमी और वीवो के स्मार्टफोन से होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english