ब्रेकिंग न्यूज़

सुजुकी और टोयोटा मिलकर ला रहे हैं दो और धांसू कार

 नई दिल्ली। भारत में Urban Cruiser और Glanza जैसी कारों के बाद Toyota फिर से Maruri Suzuki के साथ मिलकर दो धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एमपीवी और मिड साइज सिडैन सेगमेंट की हैं। टोयोटा और मारुति सुजुकी के जॉइंट वेंचर की अगली कारें भी टोयोटा ही लॉन्च करेंगी और इनका नाम Toyota Rumion और Toyota Belta होगा। MPV सेगमेंट की कार होगी Rumion, वहीं मिड साइज सेगमेंट की कार Toyota Belta होगी। टोयोटा की अपकमिंग कारें मारुति सुजुकी की अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Ciaz जैसी होंगी। आने वाले 6 महीनों में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। अपकमिंग Toyota Rumion MPV में एर्टिगा के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अलग ग्रिल, टोयोटा की बैजिंग के साथ ही वूडेन ट्रिम के साथ ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे। वहीं मारुति सिआज के री-बैज्ड वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन कारों की कीमत क्या होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

 पावरफुल इंजन से लैस
Suzuki-Toyota पार्टनरशिप में आ रही अपकमिंग कारों में Toyota Belta और Toyota Rumion के इंजन और पावर की बात करें तो Belta में 1.5 लीटर का 4सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस सिडैन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा Rumion को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जााएगा, जो कि 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एमपीवी को भी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
 बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस टोयोटा की दोनों कारें Toyota Belta और Toyota Rumion भारत में और भी कंपनियों की पॉपुलर कारों से मुकाबला करेगी और चूंकि ये दोनों कारें मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों का री-बैज्ड वर्जन है, इसलिए इन्हें लोगों का प्यार मिलने की संभावना है। टोयोटा बेल्टा का भारत में Honda City, Hyundai Verna, Skoda Rapid और Volkswagen Vento जैसी कारों से मुकाबला होगा, वहीं Toyota Rumion का मुकाबला Mahindra Marazzo, Kia Seltos समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english