उडऩे वाली बाइक की बिक्री शुरू...100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार...जानें क्या है कीमत....
तोक्यो। जापान की स्टार्टअप कंपनी ने अपनी होवरबाइक यानी उडऩे वाली बाइक दुनिया को दिखाई है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी एएलआई टेक्नोलॉजी की यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 40 मिनट तक उडऩे का दावा कर रही है।
इस बाइक की कीमत 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है और मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल 'एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशनÓ नाम की इस बाइक को जापान की आम सड़कों पर उडऩे का मौका नहीं मिलेगा और इसे शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा। उडऩे वाले वाहन बनाने की होड़ दुनियाभर की कई कंपनियों में लगी हुई है और ऐसी कंपनियों को धन भी खूब मिल रहा है। इसी साल जून में उद्योगपति मैथ्यू पियर्सन ने यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार पेश की थी। हालांकि यह कार रिमोट के जरिए उड़ाई जाती है। मैथ्यू पियर्सन की यह कार खासतौर पर रेसिंग के लिए बनाई गई है और इसे उन्होंने महान कार निर्माताओं जैसे कार्ल बेंज को समर्पित किया है। गस्त 2020 में लिफ्ट एयरक्राफ्ट कंपनी ने इस वाहन का परीक्षण किया था। यह परीक्षण अमेरिकी सेना के साथ मिलकर किया गया था। जुलाई में एयरकार वी5 ने अपनी टेस्ट फ्लाइट पूरी की थी। सिर्फ तीन मिनट में यह कार सामान्य से उडऩे वाली कार में बदल जाती है। इसे प्रोफेसर स्टेफान क्लाइन ने डिजाइन किया है। 2017 में एरोमोबिल कंपनी ने यह उडऩे वाली कार दिखाई दी, जो 700 किलोमीटर तक उड़ सकती है और 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर जा सकती है।
Leave A Comment