सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये का सहकारी गोल्ड लोन माफ करने का आदेश जारी किया
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करीब 6,000 करोड़ रुपये के सहकारी स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) को माफ करने की घोषणा की। इस बारे में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ पांच सॉवरेन तक गोल्ड लोन को माफ करने की घोषणा की थी। इसका कुल मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपये बैठेगा। सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नवंबर को इस बारे में आदेश (जीओ) जारी किया। इसका लाभ गोल्ड लोन लेने वाले करीब 16 लाख लोगों को मिलेगा।
Leave A Comment