डिवीज लेबोरेट्रीज का शुद्ध लाभ 16.71 फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली। औषधि क्षेत्र की कंपनी डिवीज लेबोरेट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 606.46 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 16.71 फीसदी अधिक है। कंपनी ने शेयर बाजार की दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 519.59 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री होने से उसका लाभ बढ़ा है। पिछली तिमाही में कंपनी की समेकित कुल आय भी बढ़कर 2,006.62 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,762.94 करोड़ रुपये रही थी। डिवीज लेबोरेट्रीज ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से उसके परिचालन और आपूर्ति शृंखला पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसके अलावा वित्तीय एवं गैर-वित्तीय परिसंपत्तियों की रिकवरी भी महामारी की मार से बची रही है।
Leave A Comment