सुंदरम को भारत में प्रिंसिपल एएमसी के अधिग्रहण के लिए सेबी की मंजूरी
मुंबई। सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत में प्रिंसिपल एएमसी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सुंदरम फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी प्रिंसिपल इंडिया द्वारा प्रबंधित योजनाओं और प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे की घोषणा 28 जनवरी को की गई थी। सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।
Leave A Comment