10 क्लब ने लॉन और उद्यान खंड की तीन ई-कॉमर्स कंपनियों का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स ‘रोल अप' कंपनी 10क्लब ने शुक्रवार को कहा कि उसने लॉन और उद्यान खंड में काम कर रही तीन ई-कॉमर्स कंपनियों का अधिग्रहण किया है। 10क्लब ने जिन फर्मों का अधिग्रहण किया है उनमें क्राफ्टसीड्स, गेट गार्डन और कृति कलश शामिल हैं। इन अधिग्रहण के साथ 10क्लब को पांच करोड़ डॉलर का वार्षिक राजस्व ‘रन रेट' हासिल होने की उम्मीद है। तीनों कंपनियों के कर्मचारी 10क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिससे उसके कर्मचारियों की संख्या आठ गुना बढ़कर 400 हो जाएगी, जो वर्तमान में 48 है। 10क्लब के अधिग्रहण वाले तीनों ब्रांड बीज, मिट्टी, खाद, प्लांटर्स, उपकरण और हर उस प्रकार के उपकरणों की विशेषज्ञता रखते हैं, जिनकी उपभोक्ताओं को अपने घर में बागवानी के लिए जरूरत हो सकती है।
Leave A Comment