आईटीसी ने मदर स्पर्श बेबी केयर में 8.70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली। दैनिक उपभोग की वस्तुओं समेत विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने आयुर्वेदिक एवं निजी इस्तेमाल के ऑर्गेनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी मदर स्पर्श बेबी केयर में 8.70 फीसदी शेयर खरीदे हैं। आईटीसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में शनिवार को यह जानकारी दी। यह शेयर खरीद मदर स्पर्श बेबी केयर में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने की गत 26 नवंबर को की गई घोषणा का ही हिस्सा है। आईटीसी ने कहा कि 8.7 प्रतिशत शेयर खरीद इस अधिग्रहण प्रक्रिया का पहला चरण है। दूसरे चरण में बाकी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। मदर स्पर्श मां और बच्चे की देखभाल के उत्पादों का निर्माण करने वाली एक स्टार्ट-अप कंपनी है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 15.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
-
Leave A Comment