ब्रेकिंग न्यूज़

400 जिलों में 18 बैंक लगाएंगे मेले, बांटेंगे लोन


आज से नई योजना
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक सहित 18 बैंक दिवाली पर सोमवार से सस्ता लोन बांटेंगे। कस्टोमर आउटरीच इनीशियटिव कार्यक्रम के तहत जगह-जगह मेले लगाए जाएंगे। एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि इसमें ग्राहकों को हर तरह का लोन और अन्य बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। यह लोन मेले 21 से शुरू हाेकर 25 अक्टूबर तक चलेंगे। इस अभियान को देश के 400 जिलों में चलाया जाएगा। एसबीआई ने बताया कि ग्राहकों को कार, पर्सनल, एग्रीकल्चर, टू-व्हीलर, एमएसएमई और होम लोन दिए जाएंगे। अगर आप कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। एसबीआई ने बताया कि यह अभियान का दूसरा चरण है, इसके पहले 9 दिन के लोन मेले में 81700 करोड़ के लोन बांटे गए थे।
वित्तमंत्री ने कहा था- कैंप लगाने का
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्योहारी सीजन में खपत बढ़ने के साथ दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के उद्देश्य से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को लोन मेला लगाने के लिए कहा था। वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार देश के 400 जिलों में कैंप लगवाएगी। बैंक कैंप लगाकर लोन उपलब्ध करवाएंगे।
एसबीआई की लिंक पर पूरी जानकारी
सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों की ओर से शुरू किए गए कस्टोमर आउटरीच इनीशियटिव कार्यक्रम के तहत लगाए जाने में मेलों में प्राइवेट सेक्टर के बैंक एनबीएफसी, एचएफसी और एमएफआई भी हिस्सा लेंगे। मेले में भीम एप के इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाएगा। एसबीआई लिस्ट देखने के लिए लिंक पर जा सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english