ब्रेकिंग न्यूज़

‘नारी शक्ति’ पर फोकस रहा बजट, वित्त मंत्री सीतारमण ने की किन-किन योजनाओं पर बात?

   नई दिल्ली। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 साल की मोदी सरकार में छठवीं बार बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर ग्रोथ कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य फोकस भारत की 4 मुख्य जातियों पर है, वे हैं- गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता। इनके विकास से ही देश के विकास की संभावना बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में सबका साथ सबका विकास के मंत्र से 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से उबर पाए हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना : अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर करके यानी डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का यूज करते हुए 34 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया। इसकी वजह से सरकार ने 2.7 लाख करोड़ रुपये बचाए औऱ सरकारी पैसे का गलत उपयोग भी कम हुआ। उन्होंने कहा कि रकम के गलत उपयोग को रोककर बचे पैसे का उपयोग सरकार ने गरीबी को कम करने में किया।
पीएम स्वनिधि योजना : पीएम स्वनिधि के माध्यम से 78 लाख लोगों को फायदा हुआ है। इनमें से 2.3 लाख लोगों ने तीसरी बार सरकार से पैसा प्राप्त किया है।
पीएम जनमन योजना : पीएम जनमन योजना उन आदिवासी जन-जातियों के लिए है, जो विकास की रफ्तार में काफी पिछड़ गए हैं।
 PM Vishwakarma Yojana: इस योजना के जरिये 18 तरह के कारोबार करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार की तरफ से फायदा दिया जाता है। इस योजना के जरिये सरकार दिव्यांग और ट्रांसजेंडर लोगों को भी फायदा पहुंचाया जाता है।
 PM Kisan Yojana: वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के खाते में सीधा पैसा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से 11.8 छोटे औऱ आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सीधा फायदा पहुंचा है। बता दें कि साल 2019 में पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट के समय ही इस योजना का ऐलान कर दिया था, जिसके तहत किसानों को सरकार की तरफ से 6,000 रुपये सालाना दिया जाता है।
 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: पीएम फसल योजना के अंतर्गत 4 करोड़ किसानों की फसलों के लिए बीमा किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह की योजनाओं के जरिये मोदी सरकार अन्नदाताओं को देश और दुनिया के लिए अन्न पैदा करने में मदद पहुंचाने का काम कर रही है।
 अमृत पीढ़ी हो रही मजबूत
भारत के युवाओं को विकास के फ्रंटलाइन में लाने के लिए वित्त मंत्री ने अमृत पीढ़ी का जिक्र किया। उन्होंने इसके लिए कुछ योजनाओं जैसे- न्यू एजूकेशन पॉलिसी के बारे में जिक्र किया।
 PM Schools for Rising India: पीएम श्री (PM Schools for Rising India) योजना के तहत क्लालिटी एजूकेशन और स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास पर सरकार फोकस कर रही है।
 स्किल इंडिया मिशन (skill india mission) के अंतर्गत 1.4 करोड़ लोगों को अब तक ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके तहत 54 लाख युवाओं के अपस्किल और रीस्किल किया गया और 3,000 ITI को स्थापित किया गया।
 पीएम मुद्रा योजना– पीएम मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ लोन दिए जा चुके है। इसके तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये दिया गया। इस योजना के तहत उद्यम करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से लोन दिए जाने की स्कीम है।
 PM Mudra Yojana: वित्त मंत्री ने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मुद्रा योजना के तहत महिलाओं उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिया गया है।
 उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में महिलाओं का एनरोलमेंट पिछले 10 सालों में 28 फीसदी बढ़ गया है।
 स्टेम कोर्सेज में महिलाओं और लड़कियों का एनरोलमेंट कुल एनरोलमेंट का 43 फीसदी पहुंच गया है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
 इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन तलाक कानून (Triple Talaq) को अवैध करने और एक तिहाई सीट पर महिला आरक्षण पर भी चर्चा की।
 PM Awas Yojana: वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को घर मिला। इसके अलावा, 70 फीसदी उन महिलाओं को भी घर मिला जो उस घर की जॉइंट ओनर रहीं।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english