एनटीपीसी अकेले परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने पर भी कर रही विचार: सीएमडी
नयी दिल्ली. बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी संयुक्त उद्यम के तहत और एकल आधार पर, दोनों ही तरह से परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि कंपनी विशिष्ट परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं की संभावना तलाशने के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और राज्य सरकारों के साथ सहयोग कर रही है। इस समय एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 82,926 मेगावाट (एनटीपीसी के स्वामित्व वाले 53 स्टेशन और 53 संयुक्त उद्यम/सहायक स्टेशन) है। यह बिजली कोयला, तरल ईंधन, जलविद्युत और सौर ऊर्जा जैसे स्रोतों से तैयार होती है। सिंह ने दिसंबर 2024 में परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में प्रवेश करने की एनटीपीसी की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया था। इससे कंपनी के गैर-जीवाश्म ऊर्जा पोर्टफोलियो में वृद्धि होगी। परमाणु योजनाओं पर जानकारी देते हुए कंपनी के एक दस्तावेज में सीएमडी ने कहा, ''हम अपनी परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विभिन्न परमाणु प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और राज्य सरकारों के साथ सहयोग कर रहे हैं।'' कंपनी के दस्तावेज में सिंह ने कहा, ''हमने भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के साथ संयुक्त उद्यम अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) का संचालन शुरू कर दिया है और स्वच्छ बिजली के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के तहत एक नई सहायक कंपनी एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड का गठन किया है।'




.jpg)




Leave A Comment