77वें गणतंत्र दिवस पर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में ध्वजारोहण
रायपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ बाल एवं वृद्ध कल्याण परिषद द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ के प्रथम वृद्धाश्रम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प रायपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर में कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्र गान किए । इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र कुमार निगम ने कहा कि अपना संविधान लागू होने के बाद से हम 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते रहे है । अपनी न्याय प्रणाली के अंतर्गत सामाजिक सद्भाव , भाईचारा निभाते हुए हमारे उद्योग , व्यापार एवं कृषि के गुणात्मक वृद्धि करते हुए कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बन गया है , और हम जल्दी ही तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे । भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमे शपथ लेना चाहिए कि हम देश को एकता, प्रेम और शांति से जोड़े रखेंगे। परिषद के सचिव बिमल घोषाल ने भी लोगों से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने के साथ संविधान को जानने और मानने की बात कही । गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम के संस्थापक पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान का स्मरण किया गया। संस्था के सदस्य सीएसईबी से सेवानिवृत अभियंता श्री एस. सी. घर ने अपना जन्मदिन भी वृद्धजनों के बीच मनाया और बुजुर्गों को स्वल्पाहार के साथ मिष्ठान का विवरण किया गया। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर श्री राजू टाटीबंध वाले , श्रीमती पारुल चक्रवर्ती एवं वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।












Leave A Comment