कृषि-नवप्रवर्तकों को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ने के लिए ग्लोबल एग्जेलरेट मंच पेश
नयी दिल्ली. कृषि नवोन्मेषकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कृषि-मंच 'ग्लोबल एग्जेलरेट' पेश किया गया जिससे भारत को वैश्विक कृषि-नवाचार नेटवर्क में एक अहम केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस मंच को एग्वाया और बायोएसटीएल ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (इक्रियर) और भारतीय बीज उद्योग महासंघ (एफएसआईआई) के सहयोग से शुरू किया है। यह मंच भारत, अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, नीदरलैंड, इजराइल, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के स्टार्टअप, इनक्यूबेटरों और निवेशकों को जोड़ने का काम करेगा। सेंट लुइस स्थित गैर-लाभकारी संस्था बायोएसटीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉन रुबिन ने कहा, “वैज्ञानिक नवाचार दुनिया भर में हो रहे हैं लेकिन उनके वाणिज्यिक उपयोग और विस्तार में खाई है। एग्जेलरेट के माध्यम से हम भारत की कृषि पारिस्थितिकी को सेंट लुइस के नवाचार केंद्र से जोड़ना चाहते हैं।” एग्वाया एलएलपी में साझेदार और एफएसआईआई के सलाहकार राम कौंडिन्य ने कहा कि यह मंच विज्ञान, स्टार्टअप और बाजारों के बीच पुल का काम करेगा। उन्होंने कहा, “यह न केवल वैश्विक तकनीकों को भारतीय किसानों तक लाएगा, बल्कि भारतीय नवाचारों को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने में मदद करेगा।” बायोएसटीएल ने 140 से अधिक स्टार्टअप को स्थापित करने में मदद की है और अपनी बायोजेनरेटर शाखा के जरिये तीन अरब डॉलर से अधिक की उद्यम पूंजी जुटाई है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment