महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में ली जानकारी
दंतेवाड़ा । जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार आज महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री वरूण नागेश के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हितामेता स्कूलपारा, मुचनार सरपंच पारा, छिंदनार बाजार पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र संचालित पाए जाए। इस निरीक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केंद्र की कार्यकर्ता व सहायिका से केंद्र संचालन के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का मुआयना करते हुए केंद्र में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्या, गर्भवती और शिशुवती माताओं को दिए जाने वाले पोषक आहार, ग्रोथ चार्ट, गर्म भोजन सहित केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र छिंदनार में मौजूद गंभीर कुपोषित बच्चे को तुरंत एनआरसी भेजने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा।
Leave A Comment