ब्रेकिंग न्यूज़

 सांसद महेश कश्यप ने दंतेवाड़ा में किया ध्वजारोहण
-उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान
-नक्सली पुनर्वास योजना अंतर्गत 5 नक्सल पीड़ित परिवार को मिला अनुकम्पा नियुक्त
-स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना घुड़सवारी
 रायपुर, / आज दंतेवाड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्वतंत्रता समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था। सांसद श्री महेश कश्यप ने प्रातः 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये गये। इसके साथ ही श्री कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट में शामिल टुकडियों में शामिल सी.आर.पी.एफ. छ.ग. सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल,पुरुष बस्तर फाईटर्स, महिला बस्तर फाईटर्स, महिला पुलिस बल,नगर सैनिक, एन.सी.सी., स्काउट हायर.से. स्कूल दंतेवाड़ा, गाइड हायर.से. स्कूल दंतेवाड़ा, गाईड स्वामी आत्मानंद आंवराभाटा,गाइड सरस्वती शिशु मंदिर दंतेवाड़ा के नेतृत्व में दल ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलाए। इसके अलावा गायत्री विद्यापीठ दंतेवाड़ा द्वारा ’’जयतो जयते भारत’’, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम द्वारा ’’मेरे भारत’’, सक्षम विद्यालय जावंगा द्वारा ’’कितलो सुन्दर आसे आमचो बस्तर’’, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण द्वारा ’’देष रंगाली’’, कन्या शिक्षा परिसर पातररास द्वारा ’’भारत माता की जय,’’ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा ’’वन्दे भारत’’, आदर्श बालक आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा ’’गोविन्द बोलो हरी’’ और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा ’’अब के बरस तुझे धरती की रानी’’ जैसे धुनों एवं राष्ट्रीय एकता से ओत प्रोत नृत्य गान प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
 
घुड़सवारी स्वतंत्रता दिवस पर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र  
 
इसके अलावा आस्था विद्या मंदिर और सक्षम आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा घुड़सवारी के करतब का भी मनमोहक प्रदर्शन किया गया। इसी मार्च पास्ट परेड के लिए सीआरपीएफ बल को प्रथम पुरस्कार, महिला बस्तर फाईटर्स को द्वितीय पुरस्कार और तृतीय स्थान पुरुष बस्तर फाइटर्स को मिला। आस्था विद्या मंदिर बैंड की धुन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार छात्र-छात्राओं के के सांस्कृतिक प्रदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम को प्रथम तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण को द्वितीय स्थान मिला। जबकि तृतीय स्थान में सक्षम विद्यालय के छात्र-छात्रा रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही नक्सली पुनर्वास योजना अंतर्गत 5 नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में अनुकम्पा नियुक्ति भी दिए गए।
 
इस अवसर पर विधायक श्री चौतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ के अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरजंन, डीएफओ श्री सागर जाधव, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एसडीएम श्री जयंत नाहटा एवं अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english