मामूली बात पर पिता ने कर दी बेटे की हत्या...! गिरफ्तार, ग्राम अछोली की घटना
धमतरी। ग्राम अछोली में मामूली सी बात पर पिता द्वारा अपने पुत्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। नगरी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को प्रार्थी राजू यादव ( ग्राम अछोली) ने थाना नगरी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक जुलाई की शाम करीबन 6-7 बजे उसके आरोपी पिता ईतवारू राम यादव ने उसके बड़े भाई राजेश यादव (ग्राम अछोली) द्वारा टार्च मांगने पर नहीं देने की बात पर गुस्से में आकर लकड़ी के डण्डे से उसके भाई के सिर में प्राणघातक चोट पहुंचाई। इस चोट के कारण उसके बड़े भाई की 2 जुलाई की रात्रि करीबन 12 बजे मौत हो गई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नगरी में मर्ग एवं धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर डीएसपी (नक्सल ऑप्स) रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना नगरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुये आरोपी ईतवारू राम यादव 65 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में थाना नगरी से सउनि श्रीराम पटेल, अनिल यदु, आर पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, गौकरण नैताम, तरूण कोकिला शामिल रहे।
Leave A Comment