खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बारदाना और भूसा भी जला
सक्ती : सक्ती जिले के बाराद्वार के राइस मिल में खड़ी स्कूल बस आग की चपेट में आकर खाक हो गई. साथ ही, ट्रक के केबिन, बारदाना और भूसा भी आग की चपेट में आकर जल गया.
पुलिस ने मुताबिक, बाराद्वार सतीश अग्रवाल ने बताया कि उसकी राइस मिल के बगल में वर्षों से बंद पड़े मिल ट्रेडिंग में अज्ञात कारण से आग जाने की वजह से उसकी आग की हवा फैलकर राइस मिल तक पहुंच गई. इससे राइस में खड़ी स्कूल बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और ट्रक का केबिन, खाली बरदाना, भूसा भी जल गया. इस आगजनी की वजह से उसे 31 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
Leave A Comment