हसदेव बांयी तट नहर के कार्यों के लिए 1.30 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा जिले के विकासखण्ड-सक्ती के अंतर्गत हसदेव बांयी तट नहर के 49.77 किलोमीटर में स्थित हेड रेग्यूलेटर हेतु मरम्मत, पेटिंग, पोताई सहित अन्य कार्यों के लिए एक करोड़ 30 लाख 7 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को कराने मुख्य अभियंता मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।


.jpg)








.jpeg)

Leave A Comment