ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री 21 मई को सांकरा में 443.14 करोड़ रूपए की लागत के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
-19.60 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम अमलेश्वर (खम्हरिया) में स्थापित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का होगा लोकार्पण 
-14.43 करोड़ रूपए की लागत से विद्युत उपकेन्द्र पाटन से प्रस्तावित खम्हरिया (अमलेश्वर) उपकेन्द्र तक 19 किलोमीटर पारेषण लाईन का लोकार्पण 
-शासकीय चंदुलाल चंद्राकर पी.जी. महाविद्यालय पाटन में 38.77 करोड़ रूपए की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस, इंडोर स्टेडियम सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 
-9 करोड़ 76 लाख की लागत से निर्मित निपानी एनीकट का होगा लोकार्पण
-3.93 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले फॉरेस्ट वंडर लैंड पार्क का होगा भूमिपूजन 
 रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित ‘‘भरोसे के सम्मेलन‘‘ में क्षेत्र के विकास के लिए 443 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत के 88 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री बघेल इन कार्यों में से 68 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 71 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें 19.60 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम अमलेश्वर (खम्हरिया) में स्थापित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र, 14.43 करोड़ रूपए की लागत से 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन से प्रस्तावित 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र खम्हरिया (अमलेश्वर) तक 132 के.व्ही. 19 किलोमीटर डीसीडीएस पारेषण लाईन, 2 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132 के.व्ही. पाटन अमलेश्वर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही. फीडर बे का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से पंहदा व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहर लाइनिंग कार्य, 7 करोड़ 84 लाख रूपए की लागत से मगरगट्टा कापसी सांकरा माईनर का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 9 करोड़ 76 लाख की लागत से निर्मित निपानी एनीकट, 1 करोड़ 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित कसही स्टापडेम, 1 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुर्मीगुण्डरा के पास निर्मित स्टापडेम शामिल है। 
श्री बघेल इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 13 सड़कों के पूर्ण हो चुका नवीनीकरण का कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 60.70 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंहडोर, 1 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से ग्राम रानीतराई, ग्राम करसा में 60.70 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण के कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 1 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से ग्राम सोनपुर के माटीकला सेंटर में स्थापित ग्लेजिंग यूनिट, ग्राम जामगांव आर और सेलूद में 30-30 लाख रूपए की लागत से सतनामी समाज के नवनिर्मित सभागार भवन, 7.63 लाख लागत से शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी में निर्मित प्रयोगशाला कक्ष, 25 लाख रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानीतराई में निर्मित 3 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे। 
मुख्यमंत्री इसी तरह जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे उनमें मुख्य रूप से 38.77 करोड़ रूपए की लागत से शासकीय चंदुलाल चंद्राकर पी.जी. महाविद्यालय पाटन जिला दुर्ग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, ग्रंथालय, इंडोर स्टेडियम, स्टॉफ क्वार्टर एवं अन्य निर्माण कार्य, 36 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम पंदर तहसील पाटन जिला दुर्ग में 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य (विद्यमान 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन का 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र उन्नयन कार्य), 22.33 करोड़ रूपए की लागत से 400/220 के.व्ही. उपकेन्द्र कुरूद से प्रस्तावित 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन तक 220 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पारेषण लाईन (24.00 किमी), 25.23 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम जामगांव आर में 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ रूपए की लागत से 132 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पाटन जामगांव आर लाईन (18.00 कि.मी.), 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132 के.व्ही. पाटन जामगांव आर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही. फीडर बे का निर्माण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री 3 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से बनने वाले फॉरेस्ट वंडर लैंड पार्क का भी भूमिपूजन करेंगे। 
इसी तरह मुख्यमंत्री 2 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से कुरूदडीह नाले में अमलीडीह स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 2 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से गुण्डी नाला में अमेरी के पास स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 3 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत से गुजरा नाला में अटारी स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से 7 सड़कों के नवीनीकरण कार्य तथा 18 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 6 विभिन्न सड़कों पर बनने वाले वृहद पुलों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। श्री बघेल ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा 3 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से 20 शाला भवनों के कराए जाने वाले जीर्णोद्धार कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 68 करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 6 सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इन सड़कों में छाटा से अचानकपुर मार्ग लम्बाई 3.30 किमी का निर्माण 11.07 करोड़ रूपए, चीचा से चंगोरी मार्ग लम्बाई 3.60 किमी का निर्माण 10.70 करोड़ रूपए, परसाही सिर्री मार्ग लम्बाई 4.00 किमी का निर्माण 13.60 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। श्री बघेल ने 75.23 लाख रूपए की लागत से पाटन विकासखण्ड के बठेना में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। file photo

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english