देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर उनकी जीवनी की दी गई जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती 31 मई 2025 के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन कमिश्नरों के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोनों के माध्यम से प्रतिदिन विविध सकारात्मक गतिविधियां आमजनों को देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी से अवगत करवाने की जा रही है। इसके अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 4 की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट ( एमएमयू ) के माध्यम से आज जोन 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत पुराना राजेन्द्र नगर क्षेत्र में बूढ़ी माता मन्दिर के पास रावण पुतला के समीप स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू ) के माध्यम से 10 स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा करवाया जाकर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यकतानुसार दवाइयाँ दी गयीं.
पुराना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत सतबहनिया तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अभियान चलाकर सफाई वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर करवाई गयी. वहीं जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड नम्बर 60 के क्षेत्र के अंतर्गत शीतला तालाब की सफाई श्रमदान के माध्यम से वार्ड पार्षद रमेश सपहा की अगुवाई और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अदिव्य हजारी की उपस्थिति में वार्ड के रहवसियों द्वारा की गयी. जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा और जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन 7 क्षेत्र के अंतर्गत समता कॉलोनी क्षेत्र में शिव वाटिका उद्यान के सामने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में आमजनों को देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी जीवनी की जानकारी से अवगत करवाया गया।
Leave A Comment