सड़क बाधित करने पर 5000 रुपए जुर्माना
भिलाई नगर। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिक निगम भिलाई और यातायात पुलिस ने मिलकर एक सख्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सड़कों को बेतरतीब ढंग से बाधित करने वाले वाहनों पर 5000 रुपए तक का भारी जुर्माना लगाया जा रहा है और ऐसे वाहनों को जब्त भी किया जाएगा।
निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देश पर यह संयुक्त कार्रवाई की जा रही है ताकि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों का आवागमन सुगम हो सके और ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो। पहले चरण में नेशनल हाईवे 53, ट्रांसपोर्ट नगर, नंदिनी रोड सहित विभिन्न सड़कों के किनारे से अनाधिकृत रूप से खड़े हैवी ट्रक, चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।
नगर पालिक निगम भिलाई की ओर से सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपना वाहन पार्किंग स्थल में ही रखें अन्यथा कार्रवाई की जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।











.jpg)
Leave A Comment