अरकंसास की गवर्नर सैंडर्स, सैन एंटोनियो की मेयर ने भारतीय अमेरिकियों संग मनाया दिवाली उत्सव
ह्यूस्टन. अमेरिका में अरकंसास राज्य की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स और सैन एंटोनियो की मेयर जीना ऑर्टिज जोन्स ने इस महीने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ अलग-अलग समारोहों में दिवाली मनायी, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सांस्कृतिक विविधता एवं बढ़ते संबंधों पर प्रकाश डाला गया। गवर्नर सैंडर्स ने चार नवंबर को लिटिल रॉक स्थित गवर्नर आवास में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डी सी मंजूनाथ और समुदाय के सदस्य शामिल हुए। मंजूनाथ ने गवर्नर का आभार व्यक्त करते हुए भारत और अरकंसास के बीच ‘‘मजबूत और लोगों के बीच बढ़ते संपर्क, व्यापार और निवेश संबंधों'' पर जोर दिया। इससे पहले एक नवंबर को सैन एंटोनियो में वार्षिक दिवाली उत्सव आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में दीवाली रिवर परेड, सांस्कृतिक प्रदर्शन और भारतीय व्यंजनों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। मेयर ऑर्टिज जोन्स ने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव ‘‘एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।''



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment