विश्व शतरंज कप : दिप्तायन घोष ने नेपोम्नियाची को हराकर उलटफेर किया
पणजी । ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष ने विश्व शतरंज कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर रूस के इयान नेपोम्नियाची को दूसरे दौर के दूसरे गेम में हरा दिया । एकतरफा मुकाबले में घोष ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया ।जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे शतरंज कैरियर की सबसे बड़ी जीत है ।''
इससे पहले ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने रूस के अर्सेनी नेस्तेरोव को मात दी । वहीं विश्व जूनियर चैम्पियन वी प्रणव को नॉर्वे के आर्यन तारी ने हराया । अर्जुन एरिगेसी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रोव को मात दी । अब वह 20 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में अंतिम 64 के दौर में पहुंच गए हैं । विश्व चैम्पियन डी गुकेश भी कजाखस्तान के नोजेरबेक काजिबेक को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए । वहीं आर प्रज्ञानानंदा ने आस्ट्रेलिया के तैमूर कुयबोकारोव से ड्रॉ खेला । सूर्यशेखर गांगुली और आरानियक घोष फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और अमेरिका के लेवोन आरोनियन से हार गए ।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment