कमल हासन की राजकमल फिल्म्स पेश करेगी रजनीकांत की अगली फिल्म 'थलाइवर173'
चेन्नई. अभिनेता कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने बुधवार को घोषणा की कि वह अभिनेता रजनीकांत की अगली फिल्म 'थलाइवर173' प्रस्तुत करेगी। प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिल्म का निर्देशन सुंदर सी करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है, "यह ऐतिहासिक साझेदारी न केवल भारतीय सिनेमा की दो दिग्गज ताकतों को एकजुट करती है, बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के बीच पांच दशकों की दोस्ती और भाईचारे को भी रेखांकित करती है, जो कई पीढ़ी के कलाकारों और दर्शकों को प्रेरित करती रहेगी।'' यह फिल्म राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के 44 साल पूरे होने के मौके पर आएगी। 'थलाइवर173' को पोंगल 2027 के दौरान रेड जायंट मूवीज के माध्यम से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment