अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 50 क्विंटल धान जब्त
कोरिया. जिले में खरीफ वर्ष 2025-26 के तहत 15 नवम्बर 2025 से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य तेज़ी से जारी है। खरीदी व्यवस्था को सुचारू एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हुई हैं। इसी सतर्कता का परिणाम है कि अवैध रूप से धान खपाने और परिवहन करने की कोशिश में लगे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने बाज़ारपारा, बैकुंठपुर स्थित आयुष शिवहरे ट्रेडर्स से 35 क्विंटल धान जब्त किया। व्यापारी के पास परिवहन एवं भंडारण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।इसी प्रकार जय भोले ट्रेडर्स, बाज़ारपारा बैकुंठपुर में भी जांच के दौरान 15 क्विंटल धान अवैध रूप से पाए जाने पर खाद्य विभाग ने जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगरानी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




.jpg)








Leave A Comment