कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी के नए भवन का किया लोकार्पण
बिलासपुर /भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के सीएमएचओ कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आज कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस भवन से रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित और सुगमता से किया जा सकेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्याें की सराहना की।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस द्वारा अब तक किए गए सामाजिक, स्वास्थ्य एवं आपदा राहत कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानवीय सेवाओं की अग्रिम पंक्ति में रही है। रेडक्रॉस ने रक्तदान, प्राथमिक उपचार, मेडिकल सहायता से लेकर जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में इन सेवाओं को और अधिक विस्तार दिया जाएगा तथा अधिक से अधिक आम नागरिकों को रेडक्रॉस से जोड़ने के प्रयास होंगे, ताकि संगठन के उद्देश्यों को व्यापक स्तर पर पूरा किया जा सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष व रेडक्रॉस जिला शाखा बिलासपुर के चेयरमेन डॉ. बी. एल. गोयल ने नवनिर्मित भवन के लोकार्पण को संस्था के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेडक्रॉस ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्य सहायता, जन जागरूकता, प्रशिक्षण कार्यक्रम, जरूरतमंदों की मदद, आपदा राहत जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नए भवन से रेडक्रॉस की गतिविधियाँ और भी सशक्त होंगी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ. (श्रीमती) शुभा गरेवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ने कलेक्टर श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस की सेवाओं में निरंतर प्रगति हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नया भवन जनहित में चल रही गतिविधियों को और गति देगा तथा अधिक लोगों को संगठन से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में श्री अमरजीत सिंह दुआ कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस, श्री सुरेंद्र गुम्बर सदस्य प्रबंध समिति, डॉ. एम. ए. जीवानी नोडल अधिकारी रेडक्रॉस, डॉ. गायत्री बांधी डीएमओ बिलासपुर, डॉ. नीता श्रीवास्तव, डॉ. रमन जोगी, श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेडक्रॉस, सुश्री पीयुली मजुमदार डीपीएम, डॉ. गोपेन्द्र दीक्षित, सहित रेडक्रॉस के अधिकारी, कर्मचारी और समस्त स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






.jpg)




.jpg)

Leave A Comment