28101 किसानों से 1,46,676.12 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई
- समितियों से 7,189.00 मे. टन धान का उठाव
- किसानों को 28,538.23 लाख रूपए ऑनलाईन भुगतान
- 9116 किसानों ने किया 156.00 हेक्टेयर रकबा समर्पण
दुर्ग, / जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर्गत 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 28101 किसानों से 1,46,676.12 मे. टन धान खरीदी हुई है जिसकी लागत राशि 34,778.89 लाख रूपए है। शासन की पारदर्शी व्यवस्था और तुंहर टोकन के अंतर्गत किसानों को सहुलियतें मिल रही है और वे निर्धारित तिथि अनुसार धान बेचने उपार्जन केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। किसानों को धान बिक्री पश्चात् 28,538.23 लाख रूपए का ऑनलाईन भुगतान हो चुका है। उपार्जन केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए समुचित प्रबंध की गई है। धान खरीदी हेतु केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था है। अब तक 9116 किसानों ने 156.00 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया है। खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में 6,16,435 मे. टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है। जिले के समितियों में खरीदे गये धान का उठाव भी शुरू हो गया है। इस हेतु 18,719.60 मे. टन का डीओ/टीओ जारी हो चुका है। जिसमें से 7,189.00 मे. टन धान का उठाव हो चुका है।


.jpeg)









Leave A Comment