प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के लिए बनी वरदान
- लगभग 12 हजार 100 गर्भवती एवं शिशुवती महिलाएं हुई लाभान्वित
राजनांदगांव । भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं के उत्तम स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद शिशुवती माताओं को मजदूरी की क्षति के एवज में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि गर्भवती महिलाएं अपने और अपने बच्चे को सही पोषण देकर स्वास्थ्य पर बेहतर ध्यान दे सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दो वर्षों में जिले की लगभग 12 हजार 100 गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं को 5000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रथम जीवित संतान के लिए पहली किस्त के रूप में 3000 रूपए एवं बच्चे के जन्म के पंजीकरण, बीसीजी, पोलियो, डीटीपी और हेपेटाइटिस बी या इसके समानांतर प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर दूसरी किस्त के रूप में 2000 रूपए प्रदान की जाती हैं। वहीं दूसरी संतान के रूप में बालिका का जन्म होने पर प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने के उपरांत 6000 रूपए की राशि एक मुश्त प्रदान करने का प्रावधान है। ऐसी गर्भवती महिलाएं जो 19 वर्ष की या इससे अधिक आयु की हैं, साथ ही केंद्र या राज्य सरकार के अधीन शासकीय नौकरी में नहीं है। योजना का लाभ लेने आवेदन कर सकती है। निर्धारित मापदण्ड और पात्रता को पूरा करने वाले हितग्राही अपना पंजीयन निकटस्थ आंगनबाड़ी केंद्र में सम्पर्क कर अथवा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष क्रमांक 9406136904 एवं 7804905439 तथा नेशनल हेल्प लाईन नंबर 1515 पर संपर्क किया जा सकता है।













Leave A Comment