पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा 31 दिसम्बर तक
बलौदाबाजार /प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले में खरीफ वर्ष 2025-26 के लिये राजस्व निरीक्षक मण्डल स्तर पर उद्यानिकी फसलों टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसलों को अधिसूचना जारी किया गया है। ऋणी एवं अऋणी रूप से फसल बीमा कराने के अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक ने बताया कि जिले के समस्त किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपने फसलों का बीमा करवा सकते है। किसान अपने नजदीक़ी बैंक सहकारी समिति अथवा लोक सेवा केन्द्र एवं बीमा से जुड़ी जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु बीमा कंपनी के जिला समन्वयक पालेश्वर वर्मा मोबाईल नंबर 9827981368 से संपर्क कर सकते है।
विकासखण्डवार अधिकारियों में विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अमन राठौर मोबाईल नंबर- 8827814234, भाटापारा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बालकृष्ण राठौर मोबाईल नंबर 9589574685, बलौदाबाजार उद्यान अधीक्षक हीरासिंह पैकरा मोबाईल नंबर- 9993321127, पलारी उद्यान अधीक्षक पुकराम टैगर मोबाईल नंबर 7000412324 एवं कसडोल से ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी रवि कुमार बघेल मोबाईल नंबर- 7000087548 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

.jpg)









.jpeg)

Leave A Comment