ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग जिला मोतियाबिंद मुक्त घोषित

-प्रदेश में सातवां मोतियाबिंद मुक्त जिला बना
 दुर्ग / बाइलेटरल मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित होेने पर आज जिला कलेक्ट्रेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अरूण वोरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अधिसूचना जारी कर दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त किया जा सका है। कार्यक्रम में मोतियाबिंद मुक्त करने वाले नेत्र सर्जनों डॉ. बी.आर. कोसरिया, डॉ. संगीता भाटिया, नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. कल्पना जैफ का मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विगत वर्ष दुर्ग जिला अस्पताल में 2021 मोतियाबिंद ऑपरेशन किये गये। जिसमें 1076 ऑपरेशन दोनों आंखों से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया एवं प्राइवेट अस्पतालों में 7338 ऑपरेशन किये गये। कुल 11 हजार दो सौ ऑपरेशन दुर्ग जिले में किया गया, जिससे दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया। उसमें डॉ. बी.आर. कोसरिया द्वारा 771 एवं डॉ. संगीता भाटिया द्वारा 382, डॉ. अल्पना अग्रवाल द्वारा 352, डॉ. कल्पना जैफ द्वारा 404 एवं दुर्ग जिले में पहली बार 12 छोटे-छोटे बच्चों 4 से 12 वर्ष तक के बच्चों का ऑपरेशन उनके द्वारा किया गया। जिससे जिला अस्पताल की छबि उभरी है। डॉ. वाहनी सुपेला अस्पताल द्वारा 249 ऑपरेशन किया गया।
कार्यक्रम में दुर्ग जिले के तीनों ब्लाकों का सघन दौरा करके मोतियाबिंद मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकरी डॉ. वी.एस. राव को उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात दुर्ग जिले को धमधा ब्लाक से मरीजों को लाकर ऑपरेशन कराने व सहयोग करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए नेत्र सहायक अधिकारी श्री त्रिलोक धीवर, श्री लोकेश साहू, श्री राजेश शर्मा, श्री संतोष सोनवानी, श्री सुधाकर मिश्रा एवं पाटन ब्लाक से श्री एम.आर. शेख, श्री लोकेश्वर सिंह ठाकुर, श्रीमती जसविंदर कौर एवं निकुम से श्रीमती ललिता बंजारे, श्री मुकेश शर्मा, श्रीमती सुषमा साहू, श्रीमती रीना नायक, श्री विवेक सोनी, श्री शत्रुहन सिन्हा, कु. राजप्रियंका, श्री अनिल एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग से वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी श्री अरूण सिंह, श्री अजय नायक, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, श्रीमती माया लहरे को उत्कृष्ट कार्य एवं मोतियाबिंद मुक्त जिला करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु आज  विधायक श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तथा महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किये। जिससे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी व्याप्त हुई।
इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने ऑपरेशन करने वाले समस्त नेत्र विशेषज्ञों की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में दुर्ग जिले को सातवें नंबर का मोतियाबिंद मुक्त जिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है। राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कवर्धा, बलौदाबाजार, रायपुर आदि के तुलना में 20 लाख जनसंख्या वाला दुर्ग जिला को विधिवत् 3 मीटर से कम दिखाई देने वाले दोनों आंखों से मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को आप लोगों ने एक हजार 76 लोगों का ऑपरेशन कराया। आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। विधायक श्री अरूण वोरा ने कहा कि दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने में कलेक्टर का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा है। इससे पूरा दुर्ग जिला गौरवान्वित हुआ।  जिला अस्पताल पहले की तुलना में अब पूर्णतः नया एवं नये अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो चुका है। अभी 20 करोड़ रूपये का नया अस्पताल बनने हेतु स्वीकृत हुआ है। इससे हमारे आस-पास के जिलेवासियों को बहुत फायदा पहुंचेगा। जिला अस्पताल एवं दुर्ग जिले के इस कार्य हेतु कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम बधाई के पात्र है और ऑपरेशन करने वाले नेत्र विशेषज्ञों के कारण तथा नेत्र सहायक अधिकारियों के सफल मरीजों को लाने एवं ऑपरेशन कराने सहभागिता के कारण आज हमारा दुर्ग जिला जो कि इतना अधिक जनसंख्या वाला मोतियाबिंद मुक्त हो पाया है। मैं आप सभी लोगों को सहृदयपूर्वक धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, डीएचओ डॉ. सतीश कुमार मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीवीएस बंजारे, नोडल अधिकारी डॉ. संजय जामगडे़ तथा जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन डॉ. ए.के. साहू भी उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english